नैनीताल में 15 शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड से किया रोटरी क्लब ने सम्मानित

शेयर करें -

नैनीताल। रोटरी क्लब नैनीताल की ओर से शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर  बोट हाउस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रों के 15 शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुमाऊं विवि के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. गिरीश रंजन तिवारी ने शिक्षकों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।


सम्मानित होने वालों में डॉक्टर प्रवीण जैन, गीता उपाध्याय, सीमा साह, दिनेश चंद्र लोबियाल, हरिशंकर कांडपाल, प्रेरणा, डीएस मेहरा, कैलाश चंद लोहनी, शुभम सिंह बिष्ट, संजय पांडे, हिमांशु मोहन, रंजना, प्रदीप सनवाल आदि शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान  विक्रम स्याल ने क्लब के सामाजिक कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. तिवारी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर होली एकेडमी स्कूल की प्रधानाचार्या मधुविग एवं विजय विग, भारतीय शहीद सैनिक निशांत स्कूल की प्रधानाचार्या तारा बोरा, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बीएस मेहता, मोहनलाल साह बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या नीता व्यास के अलावा अन्य शिक्षकों को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान क्लब के डिस्ट्रिक्ट अध्यक्ष नरेंद्र लांबा, सुभाष जैन, जेके शर्मा, प्रधानाचार्य बीएस मेहता, बबीता जैन, मनोज कुमार पांडे, देवकी विष्ट, वेद साह, शैलेंद्र साह, सुमित खन्ना, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Image is not loaded

शेयर करें -

शेयर करें – नैनीताल। रोटरी क्लब नैनीताल की ओर से शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर  बोट हाउस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रों के 15 शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page