

घर के बिस्तर में बैठा मिला सांप, महिला डरी

नैनीताल। नारायण नगर में एक घर के बिस्तर में सांप बैठा मिला। क्षेत्र के अरविंद कुमार ने बिस्तर से पकड़ कर सांप को बाहर निकाला।








क्षेत्र के समाजसेवी सचिन कुमार ने बताया कि क्षेत्र के एक घर में बिस्तर में सांप घुस गया। घर वालों को कुछ पता नहीं था लेकिन जब महिला बिस्तर में बच्चों को देखने गई तो सांप देखकर डर गई और हो हल्ला करने पर लोगों की भीड़ लग गई। उसके बाद क्षेत्र के अरविंद कुमार ने आनन फानन में सांप को पड़कर बाहर निकाला। सांप के बाहर निकलने पर घर वालों ने राहत की सांस ली।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। नारायण नगर में एक घर के बिस्तर में सांप बैठा मिला। क्षेत्र के अरविंद कुमार ने बिस्तर से पकड़ कर सांप को बाहर निकाला। क्षेत्र के समाजसेवी सचिन कुमार ने बताया कि क्षेत्र…
Recent Comments
No comments to show.