पूर्व प्रधानमंत्री के पैर में लगी गोली और हुए घायल
वीडियो में देखें घटना कैसे हुई

शेयर करें -
WhatsApp Image 2022-10-23 at 9.49.36 AM
WhatsApp Image 2022-10-23 at 12.15.06 AM
WhatsApp Image 2022-10-22 at 10.59.44 PM


नैनीताल। पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर फायरिंग के दौरान उनके पैर में गोली लगी है और उन्हें उपचार के लिए लाहौर ले जाया गया। इमरान खान के कंटेनर पर फायरिंग की गई गई है। पुलिस ने बताया है कि हमले में 7 लोग घायल हुए हैं। जबकि एक की मौत हुई है। मृतक मुअज्जम नवाज के रूप में पहचान हुई है। पाकिस्तान के वजीराबाद में घुसने पर उन पर फायरिंग हुई है। इमरान खान लॉन्ग मार्च निकाल रहे हैं, उसी दौरान उन पर ये हमला हुआ। हमले के बाद इमरान ने कहा कि अल्लाह ने मुझे नई जिंदगी दी है। मैं दोबारा पूरी ताकत से लडू़ंगा। इमरान पर गोली चलाने वाले एक को गिरफ्तार किया गया है और एके-47 चलाने वाला हमलावर मारा गया। हमला करने वाले का नाम नवीद था।
पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने पुष्टि की कि वजीराबाद में आज लॉन्ग मार्च के दौरान टारगेट हमले में इमरान खान के पैर में गोली लगी है। हमले में तीन लोग घायल हुए हैं। जिनमें सीनेटर फैसल जावेद और अहमद चट्ठा शामिल हैं। इमरान खान पर सीधा हमला किया गया है।फायरिंग एके-47 से की गई है। हमले के बाद सरकार ने रिपोर्ट मांगी है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले की निंदा की । हमले के बाद पाकिस्तान में जगह-जगह हिंसक विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। इमरान के समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं।
हमलावर का कुबूलनामा
पकड़े गए हमलावर ने कहा कि वो इमरान खान को मारना चाहता था क्योंकि वह जनता को गुमराह कर रहे थे. उसके बयान का वीडियो जारी किया गया।जिसमें उसने कहा कि वह (इमरान) लोगों को गुमराह कर रहा था और मैं इसे देख नहीं सकता था इसलिए मैंने उस पर हमला किया। उसे मारने का प्रयास किया। मैंने उसे मारने की पूरी कोशिश की मैं सिर्फ इमरान खान को मारना चाहता था और किसी को नहीं।
ऑटोमेटिक वेपन से गोलियां चलाईं
पीटीआई के इमरान इस्माइल ने कहा है कि पार्टी प्रमुख इमरान खान के पैर में तीन से चार बार गोली मारी गई है।जब हमला हुआ तो मैं इमरान के बगल में था. फैसल जावेद भी घायल हुए हैं और इमरान के पैर में तीन से चार गोलियां लगीं। हमलावर सीधे कंटेनर के सामने था और एके-47 लेकर चल रहा था. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हमले की निंदा की है और इस पर रिपोर्ट मांगी है। पीटीआई नेता असद उमर ने बताया कि एक आदमी ने ऑटोमेटिक वेपन से गोलियां चलाईं, कई लोग घायल हैं। इमरान खान भी घायल हैं।

Image is not loaded

शेयर करें -

शेयर करें – नैनीताल। पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर फायरिंग के दौरान उनके पैर में गोली लगी है और उन्हें उपचार के लिए लाहौर ले जाया गया। इमरान खान के कंटेनर पर फायरिंग की गई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page