

रिहायसी क्षेत्र में गुलदार के दिखने से वन विभाग में मचा हड़कम, वन विभाग की टीम ने की रात्रि में गश्त, क्षेत्र में लगाया टैप कैमरा

नैनीताल। रिहायशी क्षेत्र में आए दिन गुलदार आने के वीडियो से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। अभी 3 दिन पूर्व तल्लीताल के विनायक होटल के समीप चिनार गेस्ट हाउस की रेलिंग के ऊपर से होकर विनायक होटल की ओर जाने का गुलदार का वीडियो वायरल होने पर वन विभाग में हड़कम मचा हुआ है।


रोहिल्ला लाज, विनायक होटल, सुदर्शन होटल, जू रोड क्षेत्र में गुलदार के प्रतिदिन आने से क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। क्षेत्र में दहशत को देखते हुए वन क्षेत्राधिकारी नितिन पंत के नेतृत्व में 2 दिन से लगातार टीम द्वारा रात्रि में गश्त लगाई जा रही है। ग श्त के दौरान वन कर्मचारी क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वन क्षेत्राधिकारी पंत ने जू रोड के रिहायसी क्षेत्र में गुलदार की मॉनिटरिंग के लिए टैप कैमरा भी लगा दिया है। गश्त करने वालों में संतोष जोशी, विमल राठौर, हरीश आर्य वन दरोगा, हरीश राणा, नारायण चंद, राजेंद्र वर्मा, हेमा बिष्ट वन आरक्षी, निमेष दानू, कुंदन सिंह बिष्ट, मनीष आदि शामिल थे।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। रिहायशी क्षेत्र में आए दिन गुलदार आने के वीडियो से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। अभी 3 दिन पूर्व तल्लीताल के विनायक होटल के समीप चिनार गेस्ट हाउस की रेलिंग के…