

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के कार्यक्रम के तहत
सेंट मैरी की छात्राओं ने निकाली लजागरूकता रैली

नैनीताल। शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सेंट मैरी कॉन्वेंट की ओर से अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता एवं बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत नैनीताल में जागरूकता रैली निकाली गई। मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सरिता आर्या ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में छात्राओं ने शहर भर में मौन जुलूस निकाला।






विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर मंजूषा के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान विद्यालय गेट से हरी झंडी दिखाकर छात्राओं की विशाल रैली को रवाना किया गया। रैली में शामिल छात्राओं ने राजभवन चौराहे से डीएसबी परिसर होते हुए मल्लीताल से तल्लीताल तक जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने हाथों में विभिन्न स्लोगन लिए लोगों को जागरूक किया। बालिकाओं की शिक्षा तथा उनके महत्व को इंगित करते हुए पोस्टर बैनर के साथ प्रदर्शन किया गया। इस दौरान रोटरी क्लब की ओर से मालरोड के विभिन्न स्थानों पर छात्रों को पानी तथा फ्रूटी समेत अन्य रिफ्रेशमेंट का सामान वितरित किया गया। आखिर में विद्यालय परिसर में रैली का समापन किया गया। इस दौरान यहां आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए विधायक सरिता आर्या ने कहा कि वर्तमान में देश के विभिन्न क्षेत्रों में बालिकाओं की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि आज बेटियां समाज में बेहतर कार्य कर रही हैं। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को साकार करने की अपील की। इस मौके पर सिस्टर तार्शिया, सिस्टर एलेन, सेरिल, सिस्टर कानुला, संदीप सिंह, शालिनी साह, संगीता, रवि कुमार, रोटरी क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र लांबा, विक्रम स्याल, सुमित खन्ना, जेके शर्मा, विजय कृष्णा आदि रहे।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सेंट मैरी कॉन्वेंट की ओर से अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता एवं बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत नैनीताल में जागरूकता रैली निकाली गई। मुख्य…