जनहित संस्था ने स्कूल में विद्यार्थियों  को वितरित की लेखन सामग्री

शेयर करें -

नैनीताल। सामाजिक सरोकारों से जुड़ी जनहित संस्था नैनीताल द्वारा शुक्रवार को अध्यक्ष  सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, वैभरली कॉटेज मल्लीताल व राजकीय प्राथमिक विद्यालय, जुबली हौल मल्लीताल में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को लेखन सामग्री का वितरण किया गया। दोनों विद्यालयों के कुल 36 छात्र छात्राओं को उनके निर्धन परिवार से होने के कारण उनका पढ़ाई के प्रति जागरुकता व मनोबल बढ़ाए जाने के उद्देश्य से जनहित संस्था के सौजन्य से तथा विद्यालय के शिक्षकों के योगदान से कार्यक्रम सम्पन्न किया गया ।

विद्यालय के उपस्थित छात्र छात्राओं के   मध्य संस्था के अध्यक्ष के सौजन्य से एक भाग्यशाली  छात्र पार्थ को क्वीज कार्यक्रम के माध्यम से  एक हजार रुपये की धनराशि प्रदान की। इस प्राप्त राशि से भाग्यशाली छात्र को शिक्षा हेतु पुस्तकें, कापियाँ व स्कूल पोषाक के लिए उपलब्ध कराई गई है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था के अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी  के अलावा संरक्षक जगमोहन सिंह बिष्ट, महासचिव अशोक साह, कोषाध्यक्ष महेश चन्द्र आर्य, बी०सी तिवारी, प्रमोद सहदेव, बी०एस बिष्ट, भुवन कुमार आर्य, जी०के०ए गौरव बब्बी,  गीता बिष्ट, युवन कमर, वकिल्द्दीन, नासिर खान, दीपेश भट्ट,  देवकी कुँवर,  नफीस अहमद के अलावा विद्यालय की प्रधानाचार्या  निखत अंजुम, प्रभारी प्रधानाचार्या पुष्पा बिष्ट,  केवल भट्ट आदि उपस्थित थे।

Image is not loaded

शेयर करें -

शेयर करें – नैनीताल। सामाजिक सरोकारों से जुड़ी जनहित संस्था नैनीताल द्वारा शुक्रवार को अध्यक्ष  सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, वैभरली कॉटेज मल्लीताल व राजकीय प्राथमिक विद्यालय, जुबली हौल मल्लीताल में अध्ययनरत छात्र छात्राओं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page