

नैनीताल में 3 सितंबर को डॉ सुषमा बिष्ट साह की स्मृति में होगी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट होंगे

नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा 3 सितंबर को डॉक्टर सुषमा बिष्ट साह की स्मृति पर आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता को लेकर शहर के बच्चों में उत्साह भरा हुआ है। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता की संयोजक कनिका रावत राणा ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए अभी तक 150 से अधिक बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कर दिया है। संयोजक कनिका ने बताया कि सीआरएसटी इंटर कॉलेज आयोजित 3 सितंबर को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट सुबह दस बजे करेंगे। बताया कि मंत्री अजय भट्ट द्वारा प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया जाएगा । विधायक सरिता आर्या कार्यक्रम के अध्यक्षता करेंगी तथा नैनीताल बैंक के अध्यक्ष निखिल मोहन विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम के दौरान पद्मश्री अनूप साह, शेखर पाठक, संजय साह के अलावा विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्या उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की जाएगी जूनियर वर्ग 3 से 6 वर्ग की आयु तथा सीनियर वर्ग 7 से 12 वर्ष की आयु के लिए रखा गया है। प्रतियोगिता में सभी बच्चों के लिए ओपन थीम रखी गई है सभी बच्चों को 2 मिनट का समय अपनी प्रतिभा दिखाने का दिया जाएगा । प्रतियोगिता के प्रायोजक भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व सभासद संजय साह रहेंगे।
कार्यक्रम की तैयारी में अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी, रमा भट्ट, दीपा पांडे, डॉक्टर पल्लवी, मीनाक्षी कीर्ति, रानी साह, प्रेम अधिकारी, कविता गंगोला,दीपिका बिनवाल, डॉ प्रगति जैन, सोनू साह, तनु सिंह, ज्योति ढौंडियाल, सविता कुलौरा, दया कुंवर, कंचन जोशी, लीला राज, सीमा सेठ, गीता साह, जीवंती भट्ट, संगीता श्रीवास्तव, कविता त्रिपाठी, आभा साह, दीपा रौतेला, हेमा भट्ट, मंजू बिष्ट आदि सदस्य जुटे हुए हैं।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा 3 सितंबर को डॉक्टर सुषमा बिष्ट साह की स्मृति पर आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता को लेकर शहर के बच्चों में उत्साह भरा हुआ है। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता की…