
नंदा देवी महोत्सव की तैयारियों को लेकर भवाली पौराणिक देवी मंदिर में हुई बैठक, पांच सदस्यी कोर कमेटी का हुआ गठन।



भवाली। भवाली स्थित पौराणिक देवी मंदिर में नंदा देवी महोत्सव की तैयारियों को लेकर कोर कमेटी के आह्वाहन पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्रवासियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। साथ ही सर्वसम्मति से पांच सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया गया।
इस दौरान बैठक में सर्वसम्मति से कंचन सुयाल, रोहित जोशी, लोकेश जोशी, योगेश कुमार, आयुष कुमार को कोर कमेटी में रखा गया, साथ ही तरुण जोशी व कैलाश सुयाल को संरक्षक नियुक्त किया गया।
बैठक में कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया कि इस वर्ष नंदा देवी महोत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन रामलीला मैदान में किया जाएगा साथ ही महोत्सव में महिला टीम भी कार्य करेंगी।
इस दौरान बैठक में मोहन कपिल ,इंदर कपिल ,दीपेश कपिल (पुजारीगण)मनीष साह ,नन्दाबल्लभ सुयाल,तरुण जोशी,पुष्पेश पाँडे,नरेश पांडेय, नीरज अधिकारी ,हरीशंकर काण्डपाल,संतोष तिवारी ,मोहन बिष्ट ,ज्योति साह,नीमा बिष्ट ,दयाल आर्य ,धीरज भाकुनि,कैलाश अधिकारी ,जुगल मठपाल ,रवींद्र क्वीरा,शेर सिंह बिष्ट,संजय भकुनि,पंकज भकुनी,प्रकाश आर्य,प्रगति जैन,सीमा साह,मीना बिष्ट,उमादेवी,लोकेश पालीवाल ,त्रिलोक जोशी,त्रिवेंद्र साह ,कबीर साह ,राकेश रावत ,हरीष बिष्ट ,जगदीश नेगी,गौरव पंत,खजान भट ,भावेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Related Posts



शेयर करें – भवाली। भवाली स्थित पौराणिक देवी मंदिर में नंदा देवी महोत्सव की तैयारियों को लेकर कोर कमेटी के आह्वाहन पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्रवासियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। साथ ही…