
ठगी का नया फॉर्मूला लेकर टूरिस्ट ने
दुकानदार व युवक को लगाया चूना हुआ रफू चक्कर
नैनीताल के तल्लीताल व मल्लीताल क्षेत्र का है मामला


नैनीताल। एक टूरिस्ट नैनीताल में दो लोगों को चूना लगाकर रफू चक्कर हो गया। दोनों लोग टूरिस्ट को ढूंढ रहे हैं लेकिन टूरिस्ट का पता नहीं लगा है अंत में दोनों ने हार मानकर पुलिस को शिकायती पत्र देने का मन बना लिया। अब टूरिस्ट की खोजबीन व पकड़ने का उनका विश्वास सिर्फ पुलिस पर बना हुआ है। मामला बढ़ा अजीबोगरीब है।
बता दें कि एक तल्लीताल की दुकान और दूसरा गाड़ी पड़ाव में काम करने वाला युवक को चूना लगाने वाला टूरिस्ट का मामला प्रकाश में आया हुआ है। हुआ यूं कि तल्लीताल स्थित मोबाइल की दुकान में मल्लीताल ठहरा एक टूरिस्ट पहुंचा और दुकान स्वामी से मोबाइल खरीदने की बात कही। इसके बाद दुकानदार ने टूरिस्ट को मोबाइल दिखाया तो टूरिस्ट ने 13500 का मोबाइल खरीद लिया। लेकिन उसके पास पैसा नहीं होने के कारण उसने गाड़ी पड़ाव में ठहरे हुए होटल मैं कार्य कर रहे युवक का नाम और एड्रेस तथा उससे बातचीत कराकर मोबाइल का बिल भी उसी युवक के नाम पर 13500 का कटा दिया और दुकानदार से पैसे होटल से ले जाने को कहा जिस पर दुकानदार भी सहमत हो गया और उसने मोबाइल बिल के साथ टूरिस्ट को दे दिया। अगले दिन शाम को जब दुकानदार पैसे लेने पहुंचा तो उस युवक से बात की तो वह खुद हक्का-बक्का हो गया क्योंकि उससे भी नगद ₹4000 लेकर वह टूरिस्ट रफू चक्कर हो चुका था। उसके बाद ही दुकानदार और युवक को पता चला की वह ठगी का शिकार हो गए हैं। फिर दोनों ने उसके आधार कार्ड के साथ पुलिस को शिकायती पत्र बनाने का मन बना लिया है।
Related Posts



शेयर करें – नैनीताल। एक टूरिस्ट नैनीताल में दो लोगों को चूना लगाकर रफू चक्कर हो गया। दोनों लोग टूरिस्ट को ढूंढ रहे हैं लेकिन टूरिस्ट का पता नहीं लगा है अंत में दोनों ने हार मानकर…