नैनीताल में 3 सितंबर को होगी इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता

शेयर करें -

नैनीताल। पर्वतीय सांस्कृतिक समिति नैनीताल द्वारा 10वी इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता 3 सितंबर को होगी। उक्त जानकारी संस्था अध्यक्ष ईश्वर तिवारी ने दी है।
शहर के अंबेडकर भवन मैं 3 सितम्बर (रविवार) के दिन अंडर 13, और अंडर 18ओपन फॉर्मेट मैं 6चक्रों में प्रतियोगिता होगी। अंडर 13और अंडर 18 में पहले स्थान से लेकर 5वें स्थान तक ट्राफी प्रदान की जाएगी।अंडर9,अंडर11, अंडर 15 में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान तक अलग से ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। वही गर्ल्स अंडर 13और अंडर 18में बेस्ट 3 स्थान तक अलग से ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा जिन स्कूल की टीम बनेगी उसमे से बेस्ट 3 टीम को स्कूल चैंपियनशिप की ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।आयोजक मंडल में शेर सिंह बिष्ट, दिव्यांशु तिवारी, नीरज साह, जुबेर सिद्धिकी, विश्वकेतु वैद्य, धीरेंद्र बिष्ट, मो वसीम,राजेंद्र राणा और डी के जोशी रहेंगे।प्रतियोगिता की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

Image is not loaded
Image is not loaded

शेयर करें -

शेयर करें – नैनीताल। पर्वतीय सांस्कृतिक समिति नैनीताल द्वारा 10वी इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता 3 सितंबर को होगी। उक्त जानकारी संस्था अध्यक्ष ईश्वर तिवारी ने दी है।शहर के अंबेडकर भवन मैं 3 सितम्बर (रविवार) के दिन अंडर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page