
सेना के जवानों व पुलिस के जवानों को विधायक सरिता के नेतृत्व में महिला मोर्चा ने बांधी राखी



नैनीताल । रक्षाबंधन के मौके पर विधायक सरिता आर्य के नेतृत्व में भाजपा महिला मोर्चा एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने तल्लीताल स्थित छावनी परिषद बोर्ड


























में भारतीय सेना के वीर जवानों की कलाइयों में रक्षा सूत्र बांध कर उनके लंबे जीवन और दीर्घायु होने की कामना की। इसके अलावा तल्लीताल पुलिस के जवान भाइयों को भी राखी बांधकर रक्षाबंधन की बधाई दी।
समारोह में महिला मोर्चा अध्यक्ष कविता गंगोला, जीवन्ती भट्ट,संगीता पंत,राधा पांडे खोलिया,तारा, रामा,डाली वर्मा,आरती बिष्ट,ज्योति ढौंडियाल,मीनू बुधलाकोटी,दीपिका बिनवाल सोनू साह, जिला कार्यकारिणी सदस्य भानु पंत,मंडल महामंत्री मोहित साह,संतोष कुमार,विक्की राठौर,आयुष भंडारी,भुवन आर्य,शिवशंकर मजूमदार, सी एस ग्रेवाल,कृष्णा साह सहित कैंट बोर्ड के सभी सम्मानित बंधु उपस्थित रहे।
Related Posts



शेयर करें – नैनीताल । रक्षाबंधन के मौके पर विधायक सरिता आर्य के नेतृत्व में भाजपा महिला मोर्चा एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने तल्लीताल स्थित छावनी परिषद बोर्ड में भारतीय सेना के वीर जवानों की कलाइयों में रक्षा…