राम मांटेसरी स्कूल में बच्चों द्वारा विज्ञान एवं हस्तशिल्प कला की लगी प्रदर्शनी,
नन्हे मुन्ने बच्चों ने दिखाई प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा

नैनीताल। रामा मॉन्टेसरी विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान एवं हस्तशिल्प कला की प्रदर्शनी लगाई गई। बच्चों द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि आलोक जोशी ने फीता काटकर किया।






प्रधानाचार्या नीलू एलहेन्स व समस्त अध्यापिकाओं के सहयोग से विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान एवं हस्तशिल्प कला पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा एवं कौशल का भरपूर प्रदर्शन दिखाया। मुख्य अतिथि आलोक जोशी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया साथ ही वहाँ पर उपस्थित शिक्षको, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई विज्ञान एवं हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी की भरपूर सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के द्वारा बच्चों में विभिन्न प्रकार की कलाओं व विज्ञान के नए नए खोजों के प्रति उत्साह व जागरुकता बढ़ाना हैं। प्रदर्शनी में रामा मॉन्टेसरी के कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा व कौशल का भरपूर प्रदर्शन किया। इस मौके पर गीता साह, सुमा कंसल, रेखा कंसल, एवं वर्षाजंली श्रीवास्तव द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में विद्यार्थियों की खूब प्रशंसा व सराहना की गई।
Related

नैनीताल। रामा मॉन्टेसरी विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान एवं हस्तशिल्प कला की प्रदर्शनी लगाई गई। बच्चों द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि आलोक जोशी ने फीता काटकर किया। प्रधानाचार्या नीलू एलहेन्स व समस्त अध्यापिकाओं के सहयोग से…