इंद्रधनुष में सेंट जोसेफ कॉलेज के बच्चों ने ओवरऑल ट्रॉफी पर किया कब्जा

नैनीताल। मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर में फैस्ट इन्द्रधनुष का आयोजन किया गया। जिसमें 11 स्कूलो ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में कोजिटेशन एलूकएशन कलनरी, ड्रामा , फिल्म मेकिंग डांस आदि में लांगव्यू , सैंट मेरी, आलसेंटस, सेंट जेवियर, सनवाल स्कूल,राधा चिल्ड्रन , बीएल एम एकेडमी हल्द्वानी,
वुडब्रिज स्कूल भीमताल, बालिका विद्या मंदिर स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता में ओवरआल ट्राफी विजेता मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर को मिली मेजबान होने की वजह से ट्राफी रनर टीम सेंटजोसफ को दी गई।
इस मौके पर मैनेजर मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर विनय साह , मीता साह, बी एलएम प्रिंसिपल गायत्री, होली एकडमी प्रिंसिपल मधु बिग एवं प्रबंधक विजय बिग, प्रिंसिपल मोहनलाल साह बालिका विद्या मंदिर नीता व्यास, बीना साह, गीता साह, शीला साह, स्मिता साह बजाज, अंजू साह जगाती, सुप्रीता साह,रीना सिंह, रितेश साह, जुगल जोशी, जहूर आलम, आशीष साह, अमित साह, भारत लाल साह आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। प्रधानाचार्या अनुपमा साह द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं गणमान्य अतिथियों का उनकी गरमामयी उपस्थित के लिये आभार जताया।






Related

नैनीताल। मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर में फैस्ट इन्द्रधनुष का आयोजन किया गया। जिसमें 11 स्कूलो ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में कोजिटेशन एलूकएशन कलनरी, ड्रामा , फिल्म मेकिंग डांस आदि में लांगव्यू , सैंट…