जनकवि गिर्दा की पुण्यतिथि पर निकाला जुलूस, “नगाड़े खामोश” नाटक के बेहतरीन प्रस्तुति के माध्यम से गिरीश तिवारी गिर्दा को किया याद

नैनीताल। जनकवि गिरीश तिवारी गिर्दा की पुण्यतिथि पर जुलूस निकाला। नगर के गणमान्य लोगों ने जनगीत के माध्यम से गिर्दा को याद करते हुए तल्लीताल क्रांति चौक से मालरोड होते हुए मल्लीताल स्थित सीआरएसटी इंटर कॉलेज प्रांगण तक जुलूस निकाला।
इस दौरान जुलूस में जनकवि गिरीश तिवारी गिर्दा की पत्नी हेमलता तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन साह, पूर्व विधायक डॉ नारायण सिंह जंतवाल, राजेश आर्य, मंजूर हुसैन, महेश जोशी, हरीश राणा, शीला रजवार, नवीन बेगाना, भारती जोशी, पंकज भट्ट, जावेद हुसैन, पवन कुमार, दिनेश उपाध्याय, भूमिका, मनोज साह, बिशन मेहता, माया चिलवाल, दिनेश कटियार, गणेश धामी, हर्षवर्धन जोशी, नीरज, हृदयेश शाही, कमल जोशी, कोमल,विजेता, कविता उपाध्याय, कैलाश जोशी, दुर्गा मेहता, सैनिक विद्यालय के छोलिया कलाकार बच्चे समेत नगर के सम्मानित लोग मौजूद थे।
देर से सांय नगाड़े खामोश हैं नाटक की शानदार प्रस्तुति से युगमंच के कलाकारो गिर्दा को याद किया।
जन संघर्षों के पर्याय सरोवर नगरी नैनीताल के प्रसिद्ध जनकवि स्वर्गीय गिर्दा की पुण्य तिथि पर शहर की नाट्य संस्था युगमंच के कलाकारों द्वारा सीआरएसटी इण्टर कॉलेज में “नगाड़े खामोश” नाटक का मंचन कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान गिर्दा के स्मृति दिवस पर गिर्दा स्मृति मंच, युग मंच के कलाकारों एवं सी आरएसटी के बच्चों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां देकर विभिन्न साँस्कृतिक संस्थाओं द्वारा रचनात्मक अंदाज में याद किया।
कार्यक्रम के दौरान गिर्दा स्मृति मंच एवं युग मंच द्वारा दो नाटक प्रस्तुत किए गए। साथ ही बच्चों एवं बड़ों की टीमों ने गिर्दा के लिखे जनगीतो का वाचन कर उनको नमन किया। युग मंच द्वारा गिर्दा द्वारा लिखा गया सुप्रसिद्ध नाटक “नगाड़े खामोश” के मंचन में निर्देशन जहूर आलम द्वारा, संगीत निर्देशन नवीन बेगाना द्वारा एवं आलेख व गीत प्रदीप पांडे द्वारा लिखे गए हैं।
नाटक के पात्रों में रमोलिया एवं सूत्रधार के रूप मे मनोज कुमार एवं राहुल पडियार, बफौल की भूमिका में अमन कुमार, कालीचंद के अभिनय में दीपक सहदेव, महारानी भद्रा में अदिति खुराना, रानी रूपाली सौम्यता बिष्ट, मंत्री विज्ञान जोशी के रूप मे अमित शाह, मल्ल और राजकवी के अभिनय में डॉo हिमांशु पांडे सहित मल्ल के रूप मे काव्यांश कुमार, रोहन पवार, प्रियांशु बिष्ट, देव की भूमिका में योगिता तिवारी, एवं अनुष्का, दासी एवं ग्रामीण में रिचा सनवाल, चंद्रिका वर्मा, आर्यन, लली दुध केला के रूप मे संगीता द्वारा भूमिका निभाई गई।
जबकि संगीत एवं गायन पक्ष में नवीन बेगाना के नेतृत्व में अमन महाजन, संजय कुमार, यश कुमार, भुवन कुमार, भूमिका टम्टा, कल्पना रावत, पूजा आर्या, मोनिका आर्या, रवि पांडे, रोहित आर्या, संगीता बिष्ट, रिचा सनवाल द्वारा योगदान दिया गया। जबकि प्रकाश व्यवस्था में सुनील कुमार ने विशेष योगदान दिया। नाटक मंचन के दौरान गिर्दा की पत्नी हेमलता तिवारी, पूर्व विधायक डॉ नारायण सिंह जंतवाल, हरीश राणा, मंजूर हुसैन, दिनेश उपाध्याय, जितेंद्र बिष्ट, तुहिन, मिथिलेश पांडे, राजीव लोचन साह,
लक्ष्मण सिंह बटरोही, शेखर पाठक, अनूप साह, डॉक्टर सरस्वती खेतवाल, किरन शाह, मदन मेहरा आदि उपस्थित रहे।





Related

नैनीताल। जनकवि गिरीश तिवारी गिर्दा की पुण्यतिथि पर जुलूस निकाला। नगर के गणमान्य लोगों ने जनगीत के माध्यम से गिर्दा को याद करते हुए तल्लीताल क्रांति चौक से मालरोड होते हुए मल्लीताल स्थित सीआरएसटी इंटर कॉलेज प्रांगण…