15-20230907-234448-0000
15-20230910-001422-0000

कुमाऊं मंडल विकास निगम के 47वें स्थापना दिवस पर आयुक्त दीपक रावत ने काटा केक

1-20230910-220820-0000
20230907-222726-0000

नैनीताल। 1971 में उत्तर प्रदेश पर्वतीय विकास निगम के रूप में स्थापित हुआ और कालान्तर में कुमाऊं मंडल में पर्यटन एवं अन्य विकास की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 21 अगस्त 1976 को ‘रजिस्ट्रार ऑफ कम्पनी कानपुर’ में पंजीकृत केएमवीएन यानी ‘कुमाऊं मंडल विकास निगम लिमिटेड’ का  सोमवार को 47वां स्थापना दिवस

20230919-224520-0000
Your-paragraph-text-20230909-231154-0000

केक काटकर मनाया गया। इस दौरान  सूखाताल स्थित पर्यटक आवास गृह में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व में निगम के एमडी रहे वर्तमान  में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने वर्तमान एमडी डॉ. संदीप तिवारी व महाप्रबंधक एपी बाजपेयी तथा सेवानिवृत्त कर्मी लता बिष्ट के साथ केक काटा ।

केक काटने के बाद एक दूसरे को खिलाया गया। कार्यक्रम में स्मारक के रूप में ‘ड्रीमलेंड कुमाऊं-ए ट्रेवलर्स पैराडाइज’ नाम की कॉफी टेबल बुक का लोकार्पण भी किया गया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए
मंडलायुक्त रावत ने कहा कि केएमवीएन को कुमाऊं मंडल की पहचान व प्रतिनिधि बताया और उसकी अपनी ‘घर जैसा लगने’ की अलग ‘ब्रांड वैल्यू’ एवं कुमाऊं मंडल में पर्यटन, गैस एवं उद्योग आदि विभिन्न क्षेत्रों में पायनियर यानी प्रणेता होने को रेखांकित किया। कहा कि उसके पर्यटक आवासों की लोकेशन उसकी यूएसपी यानी विशिष्टता है। साथ ही निगम में आगे लगातार सेवानिवृत्त हो रहे कार्मिकों की जगह नई नियुक्तियों के साथ निरंतरता बनाए रखने, कुमाऊं मंडल के कम प्रसिद्ध धार्मिक, सांस्कृतिक स्थलों को विकसित करने एवं युवाओं के लिए ‘बर्ड वॉचिंग’, कुकिंग, गाइड आदि क्षेत्रों में रोजगारपरक छोटी अवधि के रोजगारपरक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के मंत्र भी दिए। वहीं निगम के प्रबंध निदेशक डॉ संदीप तिवारी ने अगले वर्ष से स्थापना दिवस कार्यक्रम में निगम के अन्य पूर्व प्रबंध निदेशकों को भी बुलाकर उनके अनुभवों का लाभ लिये जाने की बात कही। जबकि इस कार्यक्रम की पहल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले, निगम के महाप्रबंधक एपी बाजयेयी ने संचालन के साथ निगम की स्थापना के इतिहास के साथ इस वर्ष 11 करोड़ के पुराने देयकों के भुगतान के साथ निगम का वर्तमान टर्नओवर 457 करोड़ रुपए होने की जानकारी दी। प्रशासनिक अधिकारी भुवन कांडपाल व संतोष पंत सहित अन्य कर्मियों ने अपने अनुभव सुनाते हुए निगम को अपने लिए देवतुल्य बताया। इस अवसर पर निगम के कार्मिक अधिकारी मो. ताहिर, प्रोजेक्ट सेल अधिकारी प्रकाश चंदोला, गिरधर मनराल, हेमंत जोशी, दीपक पांडे, अशोक पांडे, शिव प्रसाद, मंजुल सनवाल, ललित तिवारी, रवि साह, विक्रम साह, भगवती लोहनी, रजनी बिष्ट व बीना कर्नाटक सहित समस्त कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे

Image is not loaded

नैनीताल। 1971 में उत्तर प्रदेश पर्वतीय विकास निगम के रूप में स्थापित हुआ और कालान्तर में कुमाऊं मंडल में पर्यटन एवं अन्य विकास की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 21 अगस्त 1976 को ‘रजिस्ट्रार ऑफ कम्पनी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page