दीपा रौतेला के सिर सजा गोल्डी तीज क्वीन का ताज, विधायक सरिता ने लगाए ठुमके

नैनीताल। लेकसिटी वेलफेयर क्लब के सहयोग से गोल्डी तीज क्वीन प्रतियोगिता हुई जिसमें दीपा रौतेला को पहला, दीपा पांडे को दूसरा और सीमा सेठ को तीसरा स्थान से नवाजा गया। इस दौरान तीनों विजेताओं को गोल्डी तीज क्वीन का ताज पहना गया। तीज कार्यक्रम में महिलाओं ने “टिप टिप बरसा पानी……” में जमकर डांस किया ।
बिशप शॉ इंटर कॉलेज में आयोजित गोल्डी तीज क्वीन प्रतियोगिता में 22 महिलाओं ने प्रतिभा किया। इस दौरान निर्णायकों ने 1-1 प्रतिभागी को तीज से संबंधित प्रश्न पूछे और प्रतिभागियों ने सटीक उत्तर दिए। इसके बाद कैटवॉक व डांस का भी महिलाओं ने अपने प्रतिभा का जलवा बिखेरा। उसके बाद निर्णायक कुसुम तिवारी, स्नेहा अग्रवाल व राखी अग्रवाल ने परिणाम घोषित किए गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या रही। इस दौरान विधायक सरिता आर्या ने महिलाओं के साथ जमकर ठुमके भी लगाए। इस दौरान उन्होंने सभी महिलाओं को तीज की बधाई दी। तीज महोत्सव कार्यक्रम में आयोजक मंडल की ओर से
























बिशप शॉ इंटर कॉलेज की प्रबंधक नीलम दानी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी व क्लब की अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी ने प्रतिभागियों एवं विजेताओं एवं अतिथियों को तीज महोत्सव की बधाई दी। इसके अलावा विभिन्न एक्टिविटी में सर्वश्रेष्ठ डांस का पुरस्कार सविता कुलौरा व कनिका रावत को
सर्वश्रेष्ठ कैटवॉक का पुरस्कार प्रगति जैन को सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा का पुरस्कार सीमा सेठ को, ब्यूटी ऑफ क्लब ज्योति ढौंडियाल को, सर्वश्रेष्ठ अटायर का पुरस्कार रमा भट्ट को सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति डॉ पल्लवी को, सर्वश्रेष्ठ हेयर स्टाइल दीपिका विनवाल को सर्वश्रेष्ठ कॉन्फिडेंस कविता त्रिपाठी को पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम संयोजक रानी साह , डा प्रगति जैन, दीपा पांडे व ज्योति ढौंडियाल, लेक सिटी क्लब की अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी, सचिव रमा भट्ट ,
दीपा रौतेला, सोनू साह , तनु सिंह , जीवंती भट्ट, हेमा भट्ट , प्रेमा अधिकारी, सविता कुलौरा, कनिका रावत राणा, अमिता साह, कविता त्रिपाठी, दीपिका बिनवाल, आभा साह गुड्डन, लीला राज, कंचन जोशी, सीमा सेठ ,दया कुंवर, डॉ पल्लवी, कविता गंगोला , रेखा जोशी , संगीता श्रीवास्तव , आभा साह , मधुमिता,अनीता अग्रवाल,अक्षत अग्रवाल, सानविका अग्रवाल , सिद्धार्थ अग्रवाल एवं संतोष साह आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कीर्ति एवं डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने किया।
Related

नैनीताल। लेकसिटी वेलफेयर क्लब के सहयोग से गोल्डी तीज क्वीन प्रतियोगिता हुई जिसमें दीपा रौतेला को पहला, दीपा पांडे को दूसरा और सीमा सेठ को तीसरा स्थान से नवाजा गया। इस दौरान तीनों विजेताओं को गोल्डी तीज…