सभासद ने संविदा आउटसोर्सिंग श्रमिकों का मानदेय बढ़ाया जाए, पालिका अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

नैनीताल। नगर पालिका सभासद मनोज साह जगाती ने दो सूत्री मांगों को लेकर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा कि संविदा आउटसोर्सिंग के माध्यम से पालिका कार्यालय के विभिन्न विभागों में कार्यरत श्रमिकों का वेतन भी पर्यावरण मित्रों की तरह ही 500 रुपए प्रति दिन किया जाए। बोर्ड बैठक में तय हुआ था कि पालिका में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे हैं कंप्यूटर आपरेटर व अन्य श्रमिकों को लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्धारित मानदेय दरों के अनुसार भुगतान किया जाएगा लेकिन अब लोक निर्माण विभाग द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर के मानदेय में वृद्धि की है जिसको पालिका में भी तुरंत लागू किया जाए।
Related

नैनीताल। नगर पालिका सभासद मनोज साह जगाती ने दो सूत्री मांगों को लेकर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा कि संविदा आउटसोर्सिंग के माध्यम से पालिका कार्यालय के विभिन्न विभागों में…