नैनीताल में गोल्डी मेहंदी “रची मेरे हाथ” प्रतियोगिता 20 अगस्त को 
दोनों वर्गों के प्रथम- प्रथम विजेताओं को अमेरिकन डायमंड ताज पहनाया जाएगा

शेयर करें -

नैनीताल। लेकसिटी वेलफेयर क्लब की अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी की अध्यक्षता में मेहंदी प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में तय किया गया कि 20 अगस्त रविवार को सुबह 11:00 बजे से विशप शॉ इंटर कॉलेज तल्लीताल नैनीताल में जूनियर एवं सीनियर दो वर्गों में गोल्डी मेहंदी रची मेरे हाथ प्रतियोगिता  का आयोजन किया जाएगा। जूनियर वर्ग में 13 वर्ष तक की बालिकाएं एवं सीनियर वर्ग में 13 वर्ष से अधिक उम्र की बालिकाएं  प्रतिभाग करेंगी। प्रतिभागियों को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा । कार्यक्रम की संयोजिका दीपा रौतेला एवं सह संयोजक सोनू साह  एवम तनु सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि जूनियर  वर्ग की प्रतिभागियों को एक घंटा एवं सीनियर वर्ग के बच्चों को डेढ़ घंटे का समय मेहंदी लगाने हेतु दिया जाएगा। निर्णायक  स्नेहा अग्रवाल एवं राखी अग्रवाल ने बताया कि प्रतिभागियों को बारीकी, डिजाइन एवं सफाई में अंक प्रदान किए जाएंगे। समस्त प्रतिभागियों को गोल्डी कोन भी गोल्डी मसाले कानपुर की ओर से प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम के प्रायोजक  गोल्डी मसाले कानपुर के  वितरक डॉक्टर प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से आयोजित किए जा रहे गोल्डी मेहंदी रची मेरे हाथ प्रतियोगिता के दोनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, पुरस्कारों के अतिरिक्त दोनों वर्गों में 5,5 सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान तोल मोल के बोल एवं क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा तथा जूनियर एवं सीनियर वर्ग की प्रथम विजेता को अमेरिकन डायमंड से सजा ताज भी पहनाया जाएगा ।प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राएं एवं बालिकाएं देवी स्टोर, निकट नवीन बुक डिपो मल्लीताल  में भी अपनी एंट्री करा सकते हैं । बैठक में रानी साह ,ज्योति ढौंढ़ियाल ,अमिता साह, कविता त्रिपाठी, हेमा भट्ट , दीपिका बिनवाल  ,दीपा पांडे ,प्रेमा अधिकारी, लीला राज, कंचन जोशी , कनिका रावत राणा,सीमा सेठ ,सविता कुलौरा, विनीता पांडे, दया  कुंवर, आभा साह, कविता गंगोला ,मधुमिता, प्रगति जैन,  रेखा जोशी ,गंगा, गीता  साह, आशा ,संगीता श्रीवास्तव ,जीवंती भट्ट ,आशा पांडे, आभा साह, खष्टी बिष्ट आदि  उपस्थित थे। बैठक का संचालन सचिव रमा भट्ट ने किया।

Image is not loaded

शेयर करें -

शेयर करें – नैनीताल। लेकसिटी वेलफेयर क्लब की अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी की अध्यक्षता में मेहंदी प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में तय किया गया कि 20 अगस्त रविवार को सुबह 11:00 बजे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page