

सुभाष चंद्रा के निर्देशन में बना
अग्नि और बरखा नाटक का हुआ मंचन

नैनीताल। संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली द्वारा आयोजित नाट्य कार्यशाला
का आयोजन अदाकार समाजिक सांस्कृतिक एवं नाट्य अकादमी नैनीताल द्वारा 15दिवसीय नाट्य कार्यशाला में तैयार किया गया नाटक अग्नि और बरखा
जिसका निर्देशन प्रसिद्ध रंगकर्मी सुभाष चन्द्रा द्वारा




विकास भवन बेतालघाट जिला नैनीताल उत्तराखंड में किया गया । स्थानीय दर्शकों ने नाटक को सराहा है
रंगकर्मी सुभाष चन्द्रा ने नाटक के बाद सभी का धन्यवाद किया। और रंगमंच को गांव-गांव तक पहुंचाने का आह्वान किया




इस आयोजन में शामिल ब्लाक प्रमुख ग्राम पंचायत अधिकारी जीईसी प्रधानाचार्य इन सभी ने अपना आशीर्वाद दिया
कार्यशाला का आयोजन अदाकार नाट्य अकादमी और संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली द्वारा आयोजित किया गया।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली द्वारा आयोजित नाट्य कार्यशालाका आयोजन अदाकार समाजिक सांस्कृतिक एवं नाट्य अकादमी नैनीताल द्वारा 15दिवसीय नाट्य कार्यशाला में तैयार किया गया नाटक अग्नि और बरखाजिसका निर्देशन प्रसिद्ध रंगकर्मी सुभाष…