सेंट जोसेफ कालेज ने लौंग व्यू को 3-0 हराकर किया ट्राफी पर कब्जा
75 वीं एच० एन० पांडे मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

शेयर करें -


नैनीताल। 75 वीं एच० एन० पांडे मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 , प्रायोजित दि नैनीताल बैंक व आयोजक सी० आर० एस० टी० ओल्ड बॉयज नैनीताल द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सेंट जोसेफ कॉलेज ने लोंग व्यू स्कूल को 3-0 से हराया।

सेंट जोसेफ ने प्रथम हाफ में 2 गोल जड़ दिए। मध्यांतर के बाद सेंट जोसेफ ने एक गोल और कर दिया। सेंट जोसेफ की तरफ से प्रत्युष भट्ट व नित्यन्त नैथानी ने 1- 1 गोल किए। मैच में निर्णायक के रूप में रेफरी ,प्रेम बिष्ट, भगवत मेर , विपिन ,अर्जुन व मनोज तिवारी रहे।


प्रतियोगिता से पूर्व छोलिया नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्व

आतिशबाजी की गई। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि दि नैनीताल बैंक के चेयरमैन निखिल मोहन पंत ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया इसके बाद प्रतियोगिता शुरू हुई। जिसमें सेंट जोसेफ कालेज ने मध्यांतर तक 2-0 से बढ़त बनाए रखी। मध्यांतर में पहला गोल कनिष्क बिष्ट ने व 1 गोल ऑन गोल द्वारा बढ़त बनाकर रखी। अंतिम हाफ में नित्यन्त नैथानी ने 1 गोल कर टीम को अजेय बढ़त बनाकर 3- 0 से अपने स्कूल को विजय दिलाई।
संस्था द्वारा 2 वरिष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, जिसमे अहमद सिद्दीकी व सुरेंद्र बिष्ट को प्रतीक चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के आउटस्टैंडिंग प्लेयर ऑफ द मैच प्रितियुष भट्ट सेंट जोसेफ कॉलेज व प्रॉमिसिंग प्लयेर केशव शर्मा लांग व्यू पब्लिक स्कूल रहे।
प्रतियोगिता में तृतीय स्थान लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल, चौथा स्थान सनवाल स्कूल व अनुशासित टीम ट्रॉफी बिडला स्कूल नैनीताल को प्राप्त हुआ।
इस मौके सेंट जोसेफ़ कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर हेक्टर पिंटो, एलपीएस के प्रधानाचार्य भुवन चंद्र त्रिपाठी, निशांत स्कूल प्रधानाचार्य तारा बोरा, भारतीय शहीद सैनिक स्कूल प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता , पूर्व ओलंपियन राजेन्द्र रावत, पदमश्री अनूप साह, अनिल गडिया,भुवन बिष्ट ,,राजीव लोचन साह, पूर्व सभासद नीतू बोहरा, जगदीश बवाड़ी,मनोज बिष्ट, धमेंद्र शर्मा,विश्वकेतु वैद्य, कमलेश पांडे,अजय साह, आनंद सिंह बिष्ट, मोहित साह , शैलेंद्र आदि तमाम लोग मौजूद थे। संचालन प्रो.ललित तिवारी ने किया।

Image is not loaded

शेयर करें -

शेयर करें – नैनीताल। 75 वीं एच० एन० पांडे मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 , प्रायोजित दि नैनीताल बैंक व आयोजक सी० आर० एस० टी० ओल्ड बॉयज नैनीताल द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page