

नैनीताल में वंदे मातरम की गूंज के साथ आरएसएस कार्यकर्ताओं ने शाम को निकाली तिरंगा यात्रा,

नैनीताल। 14 अगस्त को नैनीताल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विद्यार्थी विभाग द्वारा शाम को तिरंगा यात्रा व अखण्ड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।







इस अवसर पर बोलते हुए माधव “सनातनी” ने बताया कि आज ही के दिन 14 अगस्त 1947 को भारत माता को दुर्भाग्यपूर्ण छिन्न भिन्न किया गया। यह दिन उस घटना से सबक लेते हुए हम सभी आज संकल्प लें कि भारत माता को पुनः अखण्ड बनाएंगे। तल्लीताल डांठ से तिरंगा यात्रा निकाली गई और मालरोड होते हुए मल्लीताल पंत पार्क में संपन्न हुई।
इस दौरान जिला विद्यार्थी प्रमुख नवीन भट्ट,नगर कार्यवाह उमेश बिष्ट,नगर प्रचार प्रमुख चन्दन जोशी,मोहित पन्त,उत्कर्ष बिष्ट,मनोज जोशी,अरविंद पडियार, मोहन नेगी,नितिन कार्की,धर्मेंद्र शर्मा,रामध्यान ठाकुर,कमलेश ढुलढुल,दीपक मेलकानी, माधव त्रिपाठी,विक्रम रावत, विक्की राठौर,विमला अधिकारी, जीवंती भट्ट, भावना मेहरा, कनिका रावत राणा, बबीता साह, शालिनी साह आदि उपस्थित थे।
[smartslider3 slider=”9″]
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। 14 अगस्त को नैनीताल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विद्यार्थी विभाग द्वारा शाम को तिरंगा यात्रा व अखण्ड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए माधव “सनातनी” ने…