

सेंट जोसेफ कॉलेज व लॉन्ग व्यू स्कूल के बीच होगा फाइनल मुकाबला
75 वीं एच० एन० पांडे मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला होगा 15 अगस्त को

नैनीताल। 75 वीं एच० एन० पांडे मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 , प्रायोजित दि नैनीताल बैंक व आयोजक सी० आर० एस० टी० ओल्ड बॉयज नैनीताल । प्रतियोगिता के दूसरा सेमी फाइनल मैच सेंट जोसेफ कॉलेज तथा सनवाल स्कूल के मध्य खेला गया। जिसमें सेंट जोसेफ कॉलेज ने 3= 0 जीत के साथ फाइनल मुकाबले में अपना स्थान







पक्का किया ।सेंट जोसेफ कॉलेज की टीम के प्रथम हाफ में किये गोल के बदौलत आगे रही और दूसरे हाफ में दो गोल कर अपने टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई । सेंट जोसेफ के तरफ से प्रत्युष भट्ट ने दो गोल तथा कार्तिक नैनवाल ने एक गोल कर टीम को फाइनल में पहुंचाया ।मैच में निर्णायक के रूप में रेफरी , भगवत मेर , आदि ,अर्जुन रहे । खेल को सुव्यवस्थित करने हेतु , मैदान की व्यवस्था के लिए चंदन, मनोज, वीरेंद्र व नरेंद्र आदि ग्राउंड मेन वर्षा के बीच भी डटे रहे।
कल प्रतियोगिता में तीसरे स्थान का मुकाबला सनवाल स्कूल एवं लेक्स इंटरनेशनल के मध्य खेला जाएगा
प्रतियोगिता का 75 वा फाइनल 15अगस्त 5 बजे लौंग व्यू पब्लिक स्कूल तथा सेंट जोसेफ कॉलेज के मध्य खेला जाएगा जिसमें आप आमंत्रित है । उद्घोषक मनोज कुमार रहे।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। 75 वीं एच० एन० पांडे मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 , प्रायोजित दि नैनीताल बैंक व आयोजक सी० आर० एस० टी० ओल्ड बॉयज नैनीताल । प्रतियोगिता के दूसरा सेमी फाइनल मैच सेंट…