स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन हुए सम्मानित
क्रांति तीर्थ आयोजन समिति नैनीताल द्वारा किया गया सम्मान समारोह कार्यक्रम

शेयर करें -


नैनीताल। क्रांति तीर्थ आयोजन समिति नैनीताल द्वारा आयोजित एवं सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च ऑन डेवलपमेंट एंड चेंज द्वारा निर्देशित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों का  सम्मान समारोह
कार्यक्रम गोवर्धन हाल सेवा समिति मल्लीताल में किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सुरेंद्र बरगली, मुख्य वक्ता आशुतोष भटनागर, कार्यक्रम अध्यक्ष कैप्टन रविंद्र नयाल ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य वक्ता जम्मू एंड कश्मीर रिसर्च अध्ययन केंद्र के निदेशक आशुतोष भटनागर ने स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान हो चुके शहीदों को याद किया। आशुतोष भटनागर ने बताया की भारत ने कभी भी गुलामी को स्वीकार नहीं किया। देशभक्त कई सदियों से बाहरी आक्रांताओं का प्रतिकार करते रहे। इसलिए हमें उन शहीदों को भी याद करने की आवश्यकता है जिनका सरकारों द्वारा कभी चिन्हीकरण नहीं हो पाया।
मुख्य अतिथि सरिता आर्या ने आयोजन समिति की इस पहल की सराहना की।
इस दौरान सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत एवं भारतीय सहित सैनिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति की गई।
कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बांकेलाल कंसल, डूंगर सिंह बिष्ट, सीतावर पंत, नरसिंह बिष्ट, श्यामलाल वर्मा, देवीलाल वर्मा, बिशन सिंह, मोहनलाल शाह, लक्ष्मी शाह, इंद्र सिंह नयाल, पीतांबर दत्त पंत, मथुरा दत्त जोशी, केदारनाथ सिंह रावत, पूरनलाल शाह एवं देवीलाल शाह के परिजनों को शॉल, सम्मान पत्र एवं भारत माता का चित्र भेंटकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक अरविंद सिंह पडियार ने किया।
कार्यक्रम में उत्तराखंड प्रदेश के समन्वयक नरेंद्र कुमार, जिला प्रचारक कमल कुनियाल, हिंदू जागरण कुमाऊं संभाग संगठन मंत्री मोहन जोशी, संरक्षक चंदन जोशी जयवर्धन कांडपाल, हरीश राणा, सरस्वती खेतवाल, मोहित रौतेला, मोहित शाह, आनंद बिष्ट, नवीन भट्ट, उमेश बिष्ट, राजेंद्र बिष्ट, बिशन सिंह मेहता, मुक्ता चौधरी, जगदीश तिवारी, विमला अधिकारी, कविता गंगोला, भूपेंद्र बिष्ट, जीवंती भट्ट, तारा राणा, मीरा बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

Image is not loaded

शेयर करें -

शेयर करें – नैनीताल। क्रांति तीर्थ आयोजन समिति नैनीताल द्वारा आयोजित एवं सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च ऑन डेवलपमेंट एंड चेंज द्वारा निर्देशित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों का  सम्मान समारोहकार्यक्रम गोवर्धन हाल सेवा समिति मल्लीताल में किया गया।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page