पिंक स्टॉल ओढ़ाकर महिलाओं को किया सम्मानित
आशा फाउंडेशन ने ग्रामीण महिलाओं को स्तन कैंसर संबंधित रोगों की दी जानकारी,

शेयर करें -


नैनीताल। आशा फाउंडेशन द्वारा लगातार महिलाओं को लेकर जागरूक करने की मुहिम जारी है। जिसके तहत पौड़ी जिले के विकास भवन में  कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आसपास के गांवों से आशा वर्कर ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व अन्य समुदाय ग्रुप शामिल हुए। जिसके अंतर्गत जिला प्रशासन की सहायता से इस कार्यक्रम को सफल बनाने का भरसक प्रयास किया गया। यहां लगभग डेढ़ सौ महिलाओं में किशोरियों को रियूजेबल पैड्स वितरित किए गए और आशा

फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा द्वारा उनको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने व सर्वाइकल कैंसर और स्तन कैंसर के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया। महिलाओं को स्वयं स्तन परीक्षण और अपना नियमित चेकअप करवाने की सलाह दी गई ताकि इस जागरूकता के साथ आने वाले भयंकर खतरे से बचाव किया जा सके । महिलाओं को बाजार के पैडों से होने वाले खतरे और उनसे पर्यावरण को कैसे बचाया जा सके इसके बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि इन कपड़े की पैड्स को बार-बार धोकर इस्तेमाल किया जा सकता है। और इससे उनको हर महीने अपने ऊपर किए जाने वाले खर्चे से भी निजात मिलेगी। यह पैड्स ढाई से 3 साल तक कार्य में लिए जा सकते हैं। उन्होंने विभिन्न समुदायों की टीम मेंबर्स और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया की वह गांव-गांव में जाकर महिलाओं को व किशोरियों को जागरूक करें ।जिससे कैंसर जैसी महामारी से समय रहते खुद को बचा सके। आज उनके साथ पौड़ी जिला प्रशासन की तरफ से संजीव राय परियोजना निदेशक, कुलदीप बिष्ट प्रोजेक्ट मैनेजर, दिनेश नेगी बीडीओ पौड़ी ब्लॉक ,अनुकृति शर्मा  की अगवानी में यह कार्यक्रम रखा गया ।अध्यक्ष आशा शर्मा के पुत्र संभव शर्मा उनके साथ उपस्थित थे। उनका कहना है की जागरूकता महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों में भी जरूरी है। क्योंकि हमारे समाज में महिलाएं और बेटियां जो दूर दराज गांवों में रहती हैं ।उनके लिए बाहर निकलकर आना बेहद मुश्किल है ,तो घर के मुखिया को इसकी जानकारी होनी चाहिए की जब वह अपनी तकलीफ बताएं तो वह उनको स्वास्थ्य विभाग तक ले जाने में देरी न करें। और अपना व अपने परिवार का साल में एक बार पूरा बॉडी परीक्षण अवश्य करवा ले ताकि पहले ही हम खुद को आने वाले खतरे से बचा सके । पहाड़ों में बढ़ते हुए नशे के प्रति जागरूकता फैलाने को भी वह अपने परिवार में सचेत रहने की भी सलाह दी गई। आशा शर्मा ने पौड़ी जिले के जिला अधिकारी आशीष चौहान का दिल से शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने उनकी इस पहल को गांव में ले जाने के लिए प्रेरित किया ।अंत में अध्यक्ष ने आज महिलाओं में बेहद उत्साह व खुशी की लहर थी ।इन सब बातों को जानकर और पैड्स के बारे में खुलकर बात करके उन्होंने अपनी बातें रखी  और अपने सवाल पूछे आगे भी उन्होंने ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अपनी बात रखी, फाउंडेशन द्वारा उनको जानकारी देने की बात के साथ इस मुहिम को जारी रखने का वादा किया।अब तक फाउंडेशन द्वारा लगभग 21 00 महिलाओं एवं किशोरियों को लगभग 5000 पैड्स  फ्री दिए जा चुके हैं । अपनी पिंक मुहिम के अंतर्गत महिलाओं को पिंक स्टोल पहनाकर सम्मानित भी किया गया।जो अपने आप में एक बेहद खूबसूरत पल है। प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम बहुत सराहा गया। अनुकृति शर्मा ने सबका आभार व्यक्त किया और जागरूक रहने की जानकारी दी।

Image is not loaded

शेयर करें -

शेयर करें – नैनीताल। आशा फाउंडेशन द्वारा लगातार महिलाओं को लेकर जागरूक करने की मुहिम जारी है। जिसके तहत पौड़ी जिले के विकास भवन में  कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आसपास के गांवों से आशा वर्कर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page