

पाइंस के पास सड़क पर गिरे पांच पेड़, दोनों तरफ का यातायात हुआ बाधित, जेसीबी ने हटाए पेड़
श्मशान घाट के जंगल में 150 फीट गहरी खाई में बैठी मिली एक महिला,

नैनीताल। भवाली रोड स्थित पाईंस के पास सड़क पर पांच पेड़ गिर गए जिससे यातायात दोनों तरफ का काफी देर तक बाधित रहा। पुलिस को 112 की सूचना पर तल्लीताल पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से पेड़ों को हटाया गया जिसके बाद से दोनों तरफ का यातायात चालू किया गया।


इसी दौरान किसी वाहन चालक ने श्मशान घाट के नीचे 150 फीट लगभग गहरी खाई की तरफ एक महिला को बैठा देखा तो वहीं पर ही यातायात को खोल रहे चीता हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा को टैक्सी चालक ने सूचना दी की एक महिला श्मशान घाट के नीचे की तरफ जंगल में बैठी हुई है। राणा स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड के जवानों को लेकर जंगल की तरफ नीचे गए तो उन्हें एक विक्षिप्त महिला बैठी दिखी। राणा ने महिला से पूछताछ पर महिला ने अपना नाम शबनम और हल्द्वानी के लाइन नंबर 17 का बताया। पुलिस ने गहरी खाई से रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला और 108 के माध्यम से बीडी पांडे जिला अस्पताल पहुंचाया।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। भवाली रोड स्थित पाईंस के पास सड़क पर पांच पेड़ गिर गए जिससे यातायात दोनों तरफ का काफी देर तक बाधित रहा। पुलिस को 112 की सूचना पर तल्लीताल पुलिस मौके पर पहुंची…