फुटबॉल प्रतियोगिता में सनवाल स्कूल पहुंचा सेमी फाइनल में
75 वीं एच० एन० पांडे  मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट जारी

शेयर करें -

नैनीताल। 75 वीं एच० एन० पांडे  मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 , प्रायोजित दि नैनीताल बैंक व  आयोजक सी० आर० एस० टी० ओल्ड बॉयज नैनीताल के सहयोग से प्रतियोगिता के  ग्यारहवें दिन  अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया।   क्वार्टर फाइनल  अपने निर्धारित समय पर 1 – 1 से बराबरी में रही ।  सनवाल स्कूल की ओर मानव ने और बिडला स्कूल से मानस ने 1 – 1 गोल कर मैच को रोमांचित स्थान पर पहुंचा दिया।

मैच का निर्णय पेनेल्टी सूट पर आकर रुका, जिसमे दोनों ही टीम ने गोल करके पुनः बराबरी में रही । मैच का निर्णय सडन डेथ में निकला , जिसमे सनवाल स्कूल ने विजय प्राप्त की। पेनेल्टी में सनवाल स्कूल की ओर से हर्षित रावत , आयुष शर्मा, संकल्प तिवारी ने गोल, व बिड़ला स्कूल की ओर से सत्य साची काला, पार्थ वर्मा, व उत्कर्ष धपोला ने गोल कर बराबरी की । सडन डेथ में हर्षित कश्यप ने गोल कर सनवाल को जीत दिलाई। अंत में फाइनल स्कोर 5 -4 से सनवाल स्कूल ने जीत के  सेमी फाइनल में प्रवेश किया ।प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में रेफरी  भगवत मेर  ,अर्जुन ,अनिल रहे । कल प्रतियोगिता का पहला सेमी फाइनल मुकाबला लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल बनाम लेक्स इंटरनेशनल के मध्य खेला जाएगा
।  प्रतियोगिता का फाइनल 15अगस्त को खेला जाएगा। उद्घोषक मनोज कुमार रहे।

Image is not loaded

शेयर करें -

शेयर करें – नैनीताल। 75 वीं एच० एन० पांडे  मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 , प्रायोजित दि नैनीताल बैंक व  आयोजक सी० आर० एस० टी० ओल्ड बॉयज नैनीताल के सहयोग से प्रतियोगिता के  ग्यारहवें दिन  अंतिम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page