

फुटबॉल प्रतियोगिता में सनवाल स्कूल पहुंचा सेमी फाइनल में
75 वीं एच० एन० पांडे मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट जारी

नैनीताल। 75 वीं एच० एन० पांडे मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 , प्रायोजित दि नैनीताल बैंक व आयोजक सी० आर० एस० टी० ओल्ड बॉयज नैनीताल के सहयोग से प्रतियोगिता के ग्यारहवें दिन अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। क्वार्टर फाइनल अपने निर्धारित समय पर 1 – 1 से बराबरी में रही । सनवाल स्कूल की ओर मानव ने और बिडला स्कूल से मानस ने 1 – 1 गोल कर मैच को रोमांचित स्थान पर पहुंचा दिया।





मैच का निर्णय पेनेल्टी सूट पर आकर रुका, जिसमे दोनों ही टीम ने गोल करके पुनः बराबरी में रही । मैच का निर्णय सडन डेथ में निकला , जिसमे सनवाल स्कूल ने विजय प्राप्त की। पेनेल्टी में सनवाल स्कूल की ओर से हर्षित रावत , आयुष शर्मा, संकल्प तिवारी ने गोल, व बिड़ला स्कूल की ओर से सत्य साची काला, पार्थ वर्मा, व उत्कर्ष धपोला ने गोल कर बराबरी की । सडन डेथ में हर्षित कश्यप ने गोल कर सनवाल को जीत दिलाई। अंत में फाइनल स्कोर 5 -4 से सनवाल स्कूल ने जीत के सेमी फाइनल में प्रवेश किया ।प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में रेफरी भगवत मेर ,अर्जुन ,अनिल रहे । कल प्रतियोगिता का पहला सेमी फाइनल मुकाबला लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल बनाम लेक्स इंटरनेशनल के मध्य खेला जाएगा
। प्रतियोगिता का फाइनल 15अगस्त को खेला जाएगा। उद्घोषक मनोज कुमार रहे।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। 75 वीं एच० एन० पांडे मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 , प्रायोजित दि नैनीताल बैंक व आयोजक सी० आर० एस० टी० ओल्ड बॉयज नैनीताल के सहयोग से प्रतियोगिता के ग्यारहवें दिन अंतिम…