श्रेया का भारतीय नौ सेना में सब लेफ्टिनेन्ट के पद पर  हुआ चयन

शेयर करें -


नैनीताल। बेटियां बेटों से कम नहीं बल्कि आगे है, इसे सिद्ध करके दिखाया है मूल रूप से बास गल्ली, अल्मोड़ा निवासी वर्तमान में शीशमहल काठगोदाम निवासी श्रेया जोशी ने। जिसका चयन भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। श्रेया ने अपने प्रथम प्रयास में ही यह सफलता प्राप्त की है। अपनी कक्षा 7 तक की शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा एवं 12 वीं तक सेन्ट थेरेसा सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल काठगोदाम से पूर्ण की है। वर्तमान में उसने डी०आई०टी देहरादून से कम्यूटर साइन्स से बीटेक इसी वर्ष पूर्ण किया है।

माता कमला जोशी रा.कन्या इंटर कॉलेज धोलाखेड़ा हल्द्वानी में प्रवक्ता पद पर सेवारत है। पिता आर० पी० जोशी आई०टी०आई० से प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त है। श्रेया ने उक्त सफलता बी टेक में प्रशिक्षणरत रहते अपने प्रथम प्रयास में सफलता अर्जित की है। श्रेया का प्रशिक्षण अगस्त 2023 से केरल के एझिमाल कन्नूर में प्रारम्भ होगा। श्रेया की बड़ी बहन श्रुति जोशी बैंगलोर में इंजीनियर है उसकी इस सफ़लता पर परिजनों के साथ ज्योलीकोट ननिहाल जोशी परिवार में है ,वहां भी खुशी का माहौल बना हुआ है। बता दें कि ज्योलीकोट निवासी कैलाश जोशी व्यवसाई एवं अमर उजाला के पत्रकार है, और श्रेया जोशी उनकी भांजी है।

Image is not loaded

शेयर करें -

शेयर करें – नैनीताल। बेटियां बेटों से कम नहीं बल्कि आगे है, इसे सिद्ध करके दिखाया है मूल रूप से बास गल्ली, अल्मोड़ा निवासी वर्तमान में शीशमहल काठगोदाम निवासी श्रेया जोशी ने। जिसका चयन भारतीय नौसेना में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page