

नैनीताल में टीका पिठा कर नौकरी जॉइनिंग के लिए घर से किया विदा, लावारिस हालत में शराब के नशे में पड़ा मिला युवक

नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में एक युवक शराब के नशे में धुत पड़ा मिला। तल्लीताल पुलिस ने रोडवेज में सुरक्षित स्थान पर बैठा दिया और उसके घर वालों को सूचना देकर सौंप दिया।


पुलिस के मुताबिक मामला कुछ ऐसा दिलचस्प है की मल्लीताल सात नंबर निवासी एक युवक घर से नौकरी ज्वाइन करने के लिए हरियाणा को जा रहे थे। घर वालों ने टीका पिठा करने के बाद उन्हें खर्चे के लिए आठ हजार रुपए देकर घर से विदा कर दिया। युवक घर से निकलने के बाद सीधे शराब भट्टी पहुंचा और शराब का सेवन कर नशे में रोडवेज के समीप सड़क पर पुलिस को लावारिस हालत में गिरा मिला। चीता मोबाइल के हेड कांस्टेबल शिवराज राणा ने स्थानीय लोगों कि मदद से उन्हें उठाकर रोडवेज में सुरक्षित स्थान पर बैठा दिया उसके बाद उनके परिजन को फोन पर सूचना देकर घर भिजवाया गया। बताया गया कि युवक को नौकरी के लिए घर वालों ने हरियाणा की कंपनी के लिए 3 महीने की ट्रेनिंग करवाई थी। बृहस्पतिवार को जॉइनिंग के लिए उन्हें घर से विदा किया था लेकिन नशे की हालत में रोडवेज में ही पड़ा मिला।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में एक युवक शराब के नशे में धुत पड़ा मिला। तल्लीताल पुलिस ने रोडवेज में सुरक्षित स्थान पर बैठा दिया और उसके घर वालों को सूचना देकर सौंप दिया। पुलिस के…