

डी०एस०बी० परिसर में नवागुंतक विद्यार्थियों हेतु विद्यार्थी प्रेरण कार्यक्रम ‘दीक्षारम्भ-2023’ का हुआ शुभारम्भ,
नैतिकता, समर्पण और सहयोग की मानसिकता से आगे बढ़ें और लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कठिनाइयों का करें सामना – कुलपति प्रो० रावत

नैनीताल। डीएसबी परिसर में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के प्रारम्भ होने पर नवागुंतक विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के स्वर्णिम गरिमायी इतिहास तथा परंपरा से परिचित कराने के साथ ही उच्च शिक्षा विभाग, विश्वविद्यालय और परिसर में संचालित विभिन्न शैक्षणिक, अशैक्षणिक गतिविधियों, सुविधाओं, योजनाओं, पाठ्यक्रम और परीक्षा संचालन की जानकारी देने के लिए विद्यार्थी प्रेरण कार्यक्रम (स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम) दीक्षारम्भ 2023 का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रो० दीवान सिंह रावत एवं विशिष्ट अतिथि वन संरक्षक बिजूलाल टी०आर० ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।






विद्यार्थी प्रेरण कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत ने कहा कि नवप्रवेशित विद्यार्थियों के नए वातावरण में समायोजित होने और सहज महसूस करने में मदद करने, छात्रों को अन्य छात्रों और संकाय सदस्यों के साथ मित्रवत संबंध बनाने, सामाजिक प्रासंगिकता के मुद्दों के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने और मानव मूल्यों को आत्मसात कर एक जिम्मेदार नागरिक बनने में छात्रों की सहायता के उद्देश्य से दीक्षारंभ का आयोजन किया जा रहा है।
कुलपति प्रो० रावत ने कहा कि यह समय आपके जीवन का एक महत्वपूर्ण चरण है, जिसमें आप न केवल ज्ञान की प्राप्ति करेंगे, बल्कि अपने सपनों को पूरा करने की ओर प्रगति करेंगे। शिक्षा का मार्ग अपने आप में चुनौतियों और संघर्षों से भरपूर होता है, लेकिन यह आपके विकास और सफलता की दिशा में महत्वपूर्ण होता है। जीवन में सफल होने के लिए आपको न केवल अध्ययन में प्रवीणता प्राप्त करनी होगी, बल्कि आपको अन्य क्षेत्रों में भी समृद्धि प्राप्त करने के लिए संकल्पित रहना होगा।
कुलपति प्रो० रावत ने कहा कि आप नैतिकता, समर्पण और सहयोग की मानसिकता से आगे बढ़ें और अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कठिनाइयों का सामना करें। जब हम अपने लक्ष्यों की ओर प्रगति करते हैं, तो हमारे पास नई संभावनाएं खुलती हैं और हम अपनी सीमाओं को पार करने में सक्षम होते हैं। उन्होंने कहा कि आपकी मेहनत, समर्पण और संघर्ष आपके सपनों की प्राप्ति में महत्वपूर्ण होंगे।
विशिष्ट अतिथि वन संरक्षक बिजूलाल टी०आर० ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता में सुधार की दिशा में महत्त्वपूर्ण पहल करते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा विद्यार्थी प्रेरण कार्यक्रम की पहल की गई है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों में संस्थान के प्रति जुड़ाव की भावना के साथ ही अधिकारों एवं उत्तरदायित्व का बोध होता है। उन्होंने कहा कि आपका समय मूल्यवान है, इसलिए उसे सही तरीके से उपयोग करें। आपका जीवन आपके हाथों में है, और आपकी मेहनत और संघर्ष ही उसे सुंदर और सफल बना सकता हैं। आप अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध रहें और कभी भी हार नहीं मानें।
इससे पूर्व आयोजन समिति द्वारा मुख्य अतिथि कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि वन संरक्षक बिजूलाल टी०आर० एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष डीएसबी परिसर के निदेशक प्रो० एल०एम० जोशी का पुष्पगुच्छ प्रदान कर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। साथ ही तेजपत्ते का पौधा भी भेंट किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने कुलगीत एवं राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर नवागुंतक विद्यार्थियों हेतु एक्सटेम्पोर एवं क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो० ललित तिवारी द्वारा किया गया। इस दौरान प्रो० एल०एस० लोधियाल, प्रो० संजय पंत, डॉ० अशोक कुमार, प्रो० नीता बोरा शर्मा, प्रो० एच०सी०एस० बिष्ट, प्रो० सुषमा टम्टा ,प्रो० नीलू लोधियाल ,डॉ० संतोष कुमार, डॉ० रितेश साह, डॉ० सरोज पालीवाल ,डॉ० सीमा चौहान,
प्रो० अतुल जोशी, प्रो० एम०एस० मावड़ी, प्रो० इंदु पाठक, प्रो० गिरीश रंजन तिवारी, प्रो० आशीष तिवारी, प्रो० संजय टम्टा, प्रो० चन्द्रकला रावत, प्रो० गीता तिवारी, डॉ० दीपिका पंत, डॉ० निधि वर्मा, डॉ० नंदन मेहरा, डॉ० दीपाक्षी जोशी एवं वसुंधरा, कुंजिका, स्वाति आदि उपस्थित रहे।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। डीएसबी परिसर में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के प्रारम्भ होने पर नवागुंतक विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के स्वर्णिम गरिमायी इतिहास तथा परंपरा से परिचित कराने के साथ ही उच्च शिक्षा विभाग, विश्वविद्यालय और…