तेज बारिश के कहर से आरुखान क्षेत्र में फसले हुई चौपट, मुआवजा दिलाए जाने की मांग

शेयर करें -

नैनीताल। तेज बारिश के दौरान ग्राम आरु खान पटवा डांगर में पानी के तेज बहाव से एक ग्रामीण की खेत में लगाई हुई फसलें चौपट हो गई। जिसमें ग्रामीण का लाखों रुपए का भारी नुकसान हुआ है।

आरुखान क्षेत्र के सुरेश चंद जोशी ने अपनी लगभग 10 नाली खेत में पिनालू, सेम, धनियां, अदरक, मक्का आदि की फैसले लगाई हुई थी। रात्रि में तेज बारिश के बहाव से पहले चीड़ का पेड़ उखड़ा और तेज पानी के साथ नाला खेत की तरफ आ गया जिससे खेतों में उगाई गई विभिन्न फसलें पानी के बहाव से बहकर खराब हो गई। क्षेत्र की ग्राम सभा सदस्य रेनू चंद ने तुरंत हिमांशु पांडे, दलीप सिंह, उमेश सिंह, मनोज चन्याल व ग्राम प्रधान बेलुवा खान की जानकी चन्याल को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंचकर ग्रामीण सुरेश चंद के खेत में जाकर निरीक्षण किया। रेनू ने क्षेत्र के पटवारी को भी सूचना दी और कहा कि बारिश में आपदा से हुई खेतों में लगी फसलों का नुकसान के लिए जल्द मुआवजा दिया जाए। ग्राम सभा सदस्य रेनू ने बताया कि सुरेश चंद खेती पर ही आश्रित है। फसलों की उपज के बाद जो पैसा मिलता है उसी से ही वह अपने घर का भरण पोषण करते हैं।

Image is not loaded

शेयर करें -

शेयर करें – नैनीताल। तेज बारिश के दौरान ग्राम आरु खान पटवा डांगर में पानी के तेज बहाव से एक ग्रामीण की खेत में लगाई हुई फसलें चौपट हो गई। जिसमें ग्रामीण का लाखों रुपए का भारी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page