

हाईवे से अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान रखे बंद

ज्योलीकोट। ज्योलीकोट-नैनीताल हाईवे से अतिक्रमण हटाने के मुद्दे में मंगलवार को ज्योलीकोट नलेना,आमपड़ाव,दोगाँव, डोलमार भुजियाघाट में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखा।



अस्थायी दुकान कारोबारियों ने ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट के साथ बैठक की और दुकानों को ना हटाए जाने की अपील की। उल्लेखनीय है कि रानीबाग भीमताल खुटानी ,रानीबाग नैनीताल, वीरभट्टी,गेठिया भूमियाधार,कालाढूंगी,नैनीताल मार्ग पर कई वर्षो से लोग अपनी अस्थायी दुकानों से रोजगार चला अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है ब्लाक प्रमुख हरीश बिष्ट ने कहा कि उन्होने लोगों को न हटाए जाने के लिए मुख्यमंत्री , जिलाधिकारी ,वन एव पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि अस्थायी दुकानों को चला रहे कुछ लोगो की यहां पर कई पीढ़ियों से दुकानों को चला रहे हैं कुछ लोगो की पीढ़ी गुजर गई है विभिन्न विभागों द्वारा उन्हें अचानक चिन्हित कर हटाने को कहा गया है जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं।अगर इनकी दुकानें हटाई जाती है तो अधिकांश लोगों के ऊपर रोजगार का संकट व अपने परिवार के भरण पोषण में संकट उत्पन्न हो जाएगा। इस दौरान बैठक में ग्राम प्रधान रजनी रावत, जीवन चंद, हरगोविंद रावत, राम दत्त चनियाल , शेखर भट्ट, आनंद पांडे, संतोष ढेला, पंकज जीना, विपिन जीना, नवीन पलड़िया, राजेंद्र कोटलिया पुष्कर जोशीमनोज चनियाल , जीवन रजवार, गिरीश जोशी सहित सलडी, भुजियाघाट, दोगाव, अमृतपुर, रानीबाग के दुकानदार मौजूद रहे। इधर एन एच के दल ने आज वीरभट्टी भवाली मोटर मार्ग में नापजोख कर अतिक्रमण चिन्हित किया गया।
Related Posts


शेयर करें – ज्योलीकोट। ज्योलीकोट-नैनीताल हाईवे से अतिक्रमण हटाने के मुद्दे में मंगलवार को ज्योलीकोट नलेना,आमपड़ाव,दोगाँव, डोलमार भुजियाघाट में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखा। अस्थायी दुकान कारोबारियों ने ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट के साथ…