

फांसी गधेरा के पास दो लंगूरों की आपस में हुई लड़ाई, एक की मौत
कुत्तों के झुंड ने लंगूर को दबोचे रखा, लोगों ने कुत्तों से छुड़ाया

नैनीताल। तल्लीताल स्थित फांसी गधेरा के पास 2 दर्जन से अधिक कुत्तों के झुंड ने लंगूरों की आपस में हो रही लड़ाई के बीच ऊपर से गिरा लंगूर को कुत्तों ने दबोच लिया। इस दौरान घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कुछ देर बाद एक लंगूर की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।



इस दौरान गयूर नदीम और सईब अहमद, नितिन जाटव और रूबी के अलावा दो अन्य लोगों ने कुत्तों के झुंड को भगाया और वन विभाग को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही वन विभाग से निमेष दानू मौके पर पहुंचे और मृत लंगूर व घायल लंगूर को उपचार के लिए विभाग से टीम बुलाई।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। तल्लीताल स्थित फांसी गधेरा के पास 2 दर्जन से अधिक कुत्तों के झुंड ने लंगूरों की आपस में हो रही लड़ाई के बीच ऊपर से गिरा लंगूर को कुत्तों ने दबोच लिया। इस…
Recent Comments
No comments to show.