

पिछाड़ी बाजार में नालियां हुई चौक, घर में घुसा पानी, पानी निकालने में जुटा घर स्वामी

नैनीताल। तल्लीताल पिछाड़ी बाजार में नाली में कूड़ा भरे रहने से नाली चौक हुई तो एक घर में बारिश के दौरान पानी भर गया। पानी भरने से घर का सामान भी खराब हो गया। सूचना पर तल्लीताल वार्ड की सभासद प्रेमा अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभाग को सूचित कर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है।


रविवार रात्रि में तेज बारिश के दौरान तल्लीताल के पिछड़ी बाजार निवासी दिनेश भट्ट के घर के पास नालियों में कूड़ा भरे रहने के कारण बारिश में नाली चौक हुई तो पानी घर के अंदर घुस गया। इसके बाद दिनेश भट्ट ने समान को सुरक्षित स्थान पर रखा और स्वयं ही घर का सारा पानी निकालने में जुट गए। इसके बाद उन्होंने व्यापारियों और घरों के लोगों से तल्लीताल वार्ड के ग्रुप में अपनी पीड़ा को बताते हुए सूचना दी की तल्लीताल क्षेत्र के व्यापारियों और घरों के लोग नालियों में कूड़ा ना फेंके जिससे नाली चौक होती है तो घरों में और दुकानों में पानी भर जाएगा जैसा कि मेरे घर में नालियों में कूड़ा भरे रहने से पानी घुस गया है वैसा किसी के साथ ना हो। सूचना मिलते ही तल्लीताल वार्ड क्षेत्र की सभासद प्रेमा अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए पालिका की ईओ
को सूचना दे दी। प्रेम ने बताया कि नाली की सफाई के लिए पूर्व में भी कई बार तल्लीताल क्षेत्र की नालियां साफ कराई चुकी हैं लेकिन इसके बावजूद भी दुकानों व घरों का कूड़ा नालियों में आए दिन भर जाता है। उन्होंने सभी व्यापारियों और घर वालों से अपील की है कि वह कूड़ा को नालियों की तरफ ना फेंके और कूड़े वाहन में ही कूड़ा डालें।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। तल्लीताल पिछाड़ी बाजार में नाली में कूड़ा भरे रहने से नाली चौक हुई तो एक घर में बारिश के दौरान पानी भर गया। पानी भरने से घर का सामान भी खराब हो गया।…