

सेंट स्टीफंस,लेक्स इंटरनेशनल व बीएस एसवी- ए ने जीते मैच
75 वीं एचएनपांडे मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट जारी

नैनीताल। 75 वीं एच० एन० पांडे मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 , प्रायोजित दि नैनीताल बैंक व आयोजक सी० आर० एस० टी० ओल्ड बॉयज नैनीताल द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के छठे दिन लीग के तीन मैच खेले गए । पहला मैच सेंट स्टीफंस एवं सेंट एंड्रयूज के बीच खेला गया। जिसे सेंट स्टीफंस ने 4=0 से मुकाबला जीता । दूसरा मैच लेक्स इंटरनेशनल भीमताल
बनाम आर एस एस वी निशांत के मध्य खेला गया। जिसमें 7= 0 से लेक्स इंटरनेशनल भीमताल ने अपने नाम किया । तीसरा मुकाबला बी एस एस वी ए बनाम पी पी जे एस दुर्गापुर के मध्य खेला गया. मुकाबला बी एस एस वी ए ने 4- 0 से अपने नाम किया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में रेफरी प्रेम ,पवन ,विपिन, सुनील, , सी एल साह ,अनिल ,अर्जुन , आदि, अर्जुन, ने अहम भूमिका निभाई । कल प्रतियोगिता के तीन मैच खेले जायेंगे। कल पहला मैच राधा चिल्ड्रन अकादमी तथा बी एस एस वी बी के मध्य , दूसरा सेंट जोसेफ तथा लौंग व्यू तीसरा मुकाबला बिरला विद्या मंदिर तथा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के मध्य खेला जाएगा। अंतिम लीग मैच 8 अगस्त को खेले जायेंगे ।9अगस्त से क्वार्टर फाइनल नोक आउट मैच होंगे ।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। 75 वीं एच० एन० पांडे मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 , प्रायोजित दि नैनीताल बैंक व आयोजक सी० आर० एस० टी० ओल्ड बॉयज नैनीताल द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के छठे दिन लीग…