

भाजपा नेत्री के मकान की छत पर गिरी कार, एक व्यक्ति घायल , मकान हुआ क्षतिग्रस्त,बाल बाल बचे मकान स्वामी

नैनीताल। भाजपा नेत्री एवं नगर पालिका परिषद नैनीताल की मनोनीत सभासद तारा राणा के मकान की छत पर बीती रात कार गिर गयी। मकान की छत के ऊपर कार गिरने से रात्रि में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कार में सवार एक युवक नंगे पैर फरार हो गया लेकिन दूसरा युवक गाड़ी के अंदर ही घायल अवस्था में पड़ा रहा। रात्रि में ही समाजसेवी एवं भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बिष्ट ने




मल्लीताल थाने में सूचना देनी चाहिए तो वहां का फोन नहीं उठा लेकिन बाद में 100व 102 पर फोन करके घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कर्मी और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। एंबुलेंस के माध्यम से घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजा गया। जानकारी के मुताबिक रात्रि 12:10 पर एक कार संख्या यूके 04 L 7735 हिमालय दर्शन की ओर जा रही थी टांकी वन विभाग की चौकी के कर्मियों ने उन्हें रोका और आगे नहीं जाने दिया। कार में सवार दो लोगों ने बैक करते हुए नीचे को आ रहे थे उसी दौरान कार अनियंत्रित होकर घर के मकान की छत के ऊपर गिर गई। और एक बड़ा हादसा होने से बच गया। सभासद तारा राणा ने बताया कि यदि कोई सो रहा होता तो घटना हो सकती थी। लेकिन उनकी इच्छा दीवार और मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि लोनिवि को कई बार सड़क किनारे रेलिंग लगाने के लिए पत्र दिए हैं लेकिन आज तक रेलिंग नहीं लगी है शायद रेलिंग लगी होती तो यह घटना नहीं घटती।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। भाजपा नेत्री एवं नगर पालिका परिषद नैनीताल की मनोनीत सभासद तारा राणा के मकान की छत पर बीती रात कार गिर गयी। मकान की छत के ऊपर कार गिरने से रात्रि में अफरा-तफरी…