

9 अगस्त को क्रांति के दिन गांधी की प्रतिमा पर चढ़ाएंगे फूल

नैनीताल l अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी ‘समिति’ सँगठन की बैठक मल्लीताल स्थित बड़ा बाजार में आहूत की गई l बैठक में तय किया गया की 9 अगस्त को क्रांति’ के दिन तल्लीताल नैनीताल में महात्मा गाँधी की प्रतिमा के समक्ष ‘अगस्त क्रांति’ को याद करते हुए महात्मा गाँधी की प्रतिमा में पुष्प चढ़ाए जाएंगे।




इसके बाद सभी सदस्य ‘भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, नैनीताल, में आयोजित कार्यक्रम ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। बैठक में अध्यक्ष प्रकाश लाल साह, निर्मल चौधरी, डॉ अनुपम, बीना उप्रेती, अमिता साह, सरिता कैडा, पवन बिष्ट, ललित मोहन वर्मा, राजेश चौधरी, कैलाश चन्द्र आदि सदस्य मौजूद रहे।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल l अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी ‘समिति’ सँगठन की बैठक मल्लीताल स्थित बड़ा बाजार में आहूत की गई l बैठक में तय किया गया की 9 अगस्त को क्रांति’ के दिन तल्लीताल…