

बिलियर्ड्स एवं स्नूकर स्टेट चैंपियनशिप 11 अगस्त से देहरादून में होगी, प्रतियोगिता में शामिल होने की अंतिम तिथि 8 अगस्त

देहरादून। देवभूमि बिलियर्ड्स एवम स्नूकर एसोसिएशन द्वारा दशम उत्तराखंड राज्य रैंकिंग बिलियर्ड्स एवं स्नूकर स्टेट चैंपियनशिप 11 अगस्त से मैक्सिमम ब्रेक एकेडमी, इंदिरा नगर, देहरादून में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में शामिल होने की अंतिम तारीख 8 अगस्त है।
एसोसिएशन के सचिव, पंकज कुकरेजा ने बताया कि प्रतियोगिता 3 आयु वर्ग में खेली जाएगी, अंडर 18, अंडर 21 एवम सीनियर। इस प्रतियोगिता के टॉप 3 खिलाड़ी आने वाली राष्ट्रीय स्नूकर प्रतियोगिता में उत्तराखंड का नेतृत्व करेंगे। देहरादून, विकास नगर, कालसी, चकराता, मसूरी, पौडी, ऋषिकेश, हरिद्वार, रूड़की, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, कोटद्वार, काशीपुर, रामनगर, हल्द्वानी, रुद्रपुर, गदरपुर, सितारगंज, किच्छा, बागेश्वर, अल्मोडा आदि शहरों के खिलाड़ी शिरकत करेंगे।


Related Posts


शेयर करें – देहरादून। देवभूमि बिलियर्ड्स एवम स्नूकर एसोसिएशन द्वारा दशम उत्तराखंड राज्य रैंकिंग बिलियर्ड्स एवं स्नूकर स्टेट चैंपियनशिप 11 अगस्त से मैक्सिमम ब्रेक एकेडमी, इंदिरा नगर, देहरादून में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में शामिल होने की अंतिम…