

बिरला विद्या मंदिर में तीन दिवसीय आईपीएससी नृत्य महोत्सव 2023 का हुआ रंगारंग शुभारम्भ,

नैनीताल। बिरला विद्या मंदिर, नैनीताल में तीन-दिवसीय आईपीएससी नृत्य महोत्सव 2023 का रंगारंग शुभारम्भ हो गया। देश के विभिन्न राज्यों से 12 बहुप्रतिष्ठित आईपीएससी विद्यालय इस वर्ष के नृत्य महोत्सव में प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रदर हेक्टर पिंटो, प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा, नृत्य महोत्सव के सूत्रधार प्रणब मुखर्जी, आशा शर्मा, चैयरपेर्सन, आशा फाउंडेशन, नैनीताल एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।


























विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि तीन दिवसीय आई पी एस सी नृत्य महोत्सव न केवल प्रतिभागी विद्यार्थियों वरन अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत रहेगा। उन्होंने आईपीएससी नृत्य महोत्सव 2023 के उद्घाटन के लिए, अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालने के लिए हेक्टर ब्रदर पिंटो को धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्य अतिथि श्री पिंटो ने कहा कि आयोजित नृत्य महोत्सव निश्चित ही विद्यार्थियों में सृजनशीलता और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि नृत्य महोत्सव विद्यार्थियों के लिए अपने प्रदर्शन कौशल को बेहतर बनाने, आत्मविश्वास बढ़ाने, नृत्य की नई शैलियाँ सीखने एक शानदार तरीका हो सकता है। इस अवसर पर विद्यालय के ड्रामा क्लब के विधार्थियों द्वारा सूडान देश की राजनैतिक एवं सामाजिक हालातों पर आधारित एक लघु नाटिका का भी मंचन किया गया। महोत्सव के सूत्रधार प्रणब मुख़र्जी द्वारा तीन दिवसीय नृत्य महोत्सव में आयोजित हो रहे सभी कार्यक्रमों की विस्तृत व्याख्या प्रस्तुत की गयी। उन्होंने कहा कि 4 अगस्त को शास्त्रीय नृत्य एवं लोक नृत्य विधा के कार्यक्रम संपन्न होंगे तथा 5 अगस्त को नृत्य महोत्सव का समापन समारोह संपन्न होगा।
नृत्य महोत्सव में आयोजित हो रहे एक अन्य नृत्य कार्यक्रम – टॉर्क का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन तीन दिनों में सांस्कृतिक, लोक और बहुविषयक नृत्य विधा में समस्त विद्यालयों से आये प्रतिभागी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने नृत्य और वीडियो के एकीकरण पर केंद्रित एक अन्य नृत्य कार्यक्रम – फ्रेम्स के बारे में भी बताया जो पहले ही 3 अगस्त को आयोजित किया जा चुका है। कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्य राकेश मोलासी, हेडमास्टर अजय शर्मा, शिक्षक दीपक कुमार पाण्डेय, ब्रजेश पांडेय, जतिन ग्रोवर एवं अन्य मौजूद रहे।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। बिरला विद्या मंदिर, नैनीताल में तीन-दिवसीय आईपीएससी नृत्य महोत्सव 2023 का रंगारंग शुभारम्भ हो गया। देश के विभिन्न राज्यों से 12 बहुप्रतिष्ठित आईपीएससी विद्यालय इस वर्ष के नृत्य महोत्सव में प्रतिभाग कर रहे…