बिरला विद्या मंदिर की टीम ने सेंट जॉन्स को 5-0 से किया पराजित व सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने सरस्वती शिशु मंदिर को 3-1से हराया,
75 वीं एच० न० पांडे  मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट जारी

शेयर करें -

नैनीताल। दि नैनीताल बैंक  द्वारा प्रायोजित 75 वीं एच० न० पांडे  मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट , सी० आर० एस० टी० ओल्ड बॉयज द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे
दिन लीग के  तीन मैच खेले गए । पहला मैच  बिरला विद्या मंदिर एवं सेंट जोंस के मध्य खेला गया जिसे  बिरला विद्या मंदिर ने 5-0से जीता । दूसरा मैच पार्वती प्रेमा जगाती  एवं सेंट स्टीफंस के मध्य खेला गया जो 0-0 से बराबर रहा । तीसरा मुकाबला  सरस्वती शिशु मंदिर  एवं  सैनिक स्कूल घोड़ाखाल  के मध्य खेला गया ।   मध्यांतर तक सैनिक स्कूल घोड़ाखाल 1-0से आगे रही  तथा अंतिम स्कोर 3-1 सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने जीता ।प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में रेफरी  अमित, अनिल ,अर्जुन,  एवं प्रेम बिष्ट ने अहम भूमिका निभाई । कल प्रतियोगिता के तीन मैच खेले जायेंगे।  पहला मैच सनवाल स्कूल एवम मदर्स हार्ट के बीच , दूसरा  मुकाबला  लौंग व्यू एवं राधा चिल्ड्रन  तथा तीसरा मुकाबला  सेंट जोसेफ  एवं बी एस एस वी- बी के मध्य खेला जाएगा

Image is not loaded

शेयर करें -

शेयर करें – नैनीताल। दि नैनीताल बैंक  द्वारा प्रायोजित 75 वीं एच० न० पांडे  मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट , सी० आर० एस० टी० ओल्ड बॉयज द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथेदिन लीग के  तीन मैच खेले…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page