

राज्य आंदोलनकारी बोले यदि नैनीताल से हाई कोर्ट शिफ्ट किया तो उसे गैरसैण में स्थापित किया जाए, आंदोलनकारियों की 15 हजार प्रति माह पेंशन किए जाने की मांग उठी







नैनीताल । राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा की मंगलवार को राज्य अतिथि गृह (नैनीताल क्लब) में हुई बैठक। बैठक के दौरान कहा कि यदि नैनीताल से हाईकोर्ट शिफ्ट किया जा रहा है तो उसे गैरसैण में स्थापित किया जाय और गैरसैण को ही स्थाई राजधानी भी बनाया जाए । वक्ताओं ने कहा कि पहाड़ से एक एक कर बड़े कार्यालय मैदान में शिफ्ट किये जा रहे हैं जो राज्य की मूल अवधारणा के खिलाफ है और यह पलायन को बढ़ावा देने का प्रयास है । बैठक में राज्य आंदोलनकारी संगठन के जिलाध्यक्ष गणेश बिष्ट, वरिष्ठ आंदोलनकारी हुकुम सिंह कुंवर, डॉ रमेश पांडे,मुकेश जोशी मंटू, मोहन पाठक,विकास ढूंढियाल, भुवन चन्द्र जोशी हल्द्वानी, अम्बादत्त बवाड़ी,डॉ सुरेश डालाकोटी, हाईकोर्ट बार के पूर्व अध्यक्ष सैय्यद नदीम मून, गिरीश जोशी,रईस अहमद, मनोज जोशी, नवीन नैथानी, डॉ नवीन जोशी,डॉ सिजवाली, नवीन ढौडियाल वह मनमोहन कनवाल आदि ने सम्बोधित किया। वक्ताओं ने ऋषिकेश में हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड को उत्तराखंड के लिये शर्मनाक बताया । उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों के लिये 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण बहाल करने तथा 15 हजार रुपये मासिक पेंशन देने, दिवंगत राज्य आंदोलनकारियों की विधवाओं को पेंशन देने,राज्य में सख्त भू कानून लागू करने की मांग की । वक्ताओं ने कहा राज्य बनने के बाद पहाड़ के करीब एक हजार से अधिक गांव वीरान हो गए हैं । उन्होंने कहा कि यदि हाईकोर्ट शिफ्ट किया जाना है तो उसे गैरसैण स्थापित किया जाए और सेंटर विस्टा की तर्ज पर सारे प्रादेशिक कार्यालय वहां शिफ्ट किये जायें ।
इस बैठक की अध्यक्षता खुर्पाताल के दीवान सिंह कनवाल व संचालन पान सिंह सिजवाली ने किया । बैठक में कुंदन नेगी,कंचन चन्दोला,शाकिर अली,चन्द्रशेखर जोशी,भगवान पाठक, लक्ष्मीनारायण लोहनी,तारा पाठक,विवेक वर्मा,हरेंद्र बिष्ट,मुनीर आलम,हेम चन्द्र वारियाल, वीरेंद्र जोशी,महेश जोशी नैनीताल,जगत सिंह नेगी, डी एस रावत,श्री अनेरिया,पी घड़ियाल,नवीन चन्द्र जोशी, मंगोली, महेश जोशी वीरभट्टी,मुकुल कांडपाल,हेम पाठक सहित कई अन्य आंदोलनकारी मौजूद थे ।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल । राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा की मंगलवार को राज्य अतिथि गृह (नैनीताल क्लब) में हुई बैठक। बैठक के दौरान कहा कि यदि नैनीताल से हाईकोर्ट शिफ्ट किया जा रहा है तो उसे गैरसैण…