

तल्लीताल पुलिस ने पल्सर मोटरसाइकिल के स्वामी का लगाया पता ,आग लगने का किया खुलासा,

नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र के आलू खेत में कुछ दिन पूर्व एक पल्सर मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई थी। मोटरसाइकिल निकली सात नंबर क्षेत्र की।
बृहस्पतिवार को तल्लीताल पुलिस की तत्परता से मोटरसाइकिल के स्वामी का पता लगाकर आग लगने का भी किया खुलासा। जानकारी के मुताबिक आलू खेत में कुछ दिन पूर्व जली एक पल्सर मोटरसाइकिल के स्वामी का पता नहीं चल रहा था। तल्लीताल पुलिस के चीता मोबाइल के हेड कांस्टेबल शिवराज राणा ने तत्परता दिखाते हुए जली पल्सर मोटरसाइकिल के स्वामी का पता लगा लिया और आग लगने का भी खुलासा करा है। राणा ने बताया कि विशाल पुत्र हरीश राम सात नंबर के हनुमान मंदिर के पास निवासी व सचिन कुमार पुत्र श्यामलाल स्टाफ हाउस निवासी अपनी पल्सर मोटरसाइकिल संख्या डीएल 8 एसए वाई 8698 से हल्द्वानी से बाइक की सर्विस करा कर भूमिया धार से होते हुए आलू खेत के रास्ते से लौट रहे थे। बाइक गर्म होने के कारण रात्रि 11:30 बजे इंजन में आग लग गई और पेट्रोल की टंकी तक आग की लपटें पहुंची लेकिन दोनों युवकों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन आग नहीं बुझपाई । बाइक को जलते ही छोड़कर वापस घर को चले आए। राणा ने युवकों से पूछताछ के दौरान कहा कि बाइक में आग लगने की घटना को पुलिस को क्यों नहीं बताया जिस पर दोनों ने कहा कि हम डर गए थे और घरवालों को बिना बताए हल्द्वानी गए थे जिससे किसी को भी अपनी बाइक के जलने का जिक्र ही नहीं किया था।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र के आलू खेत में कुछ दिन पूर्व एक पल्सर मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई थी। मोटरसाइकिल निकली सात नंबर क्षेत्र की।बृहस्पतिवार को तल्लीताल पुलिस की तत्परता से मोटरसाइकिल के स्वामी का…