

बारिश के दौरान बरसाती नाला में टाटा सूमो बही, पुलिस ने रेस्क्यू कर 8 लोगों को निकाला सुरक्षित

नैनीताल। यात्रियों से भरी टाटा सुमो रामनगर ढिकुली के पास बरसाती नाला के तेज बहाव में बह गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई,जिसमें 8 लोग सवार थे । रामनगर पुलिस व फायर यूनिट रामनगर द्वारा रेस्क्यू चलाकर 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया।जानकारी के मुताबिक




थाना रामनगर में मौलिक मेनशन के पास ढिकुली में बरसाती नाले में बारिश के दौरान बुधवार को एक सूमो गाड़ी UK 01 TA 3155 बह गई जिसमें 8 व्यक्ति सवार थे। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रामनगर अरुण कुमार सैनी के दिशा निर्देशन में थाना रामनगर पुलिस एवम फायर सर्विस रामनगर मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा वाहन में फंसे 8 व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू कर उनमें से 3 व्यक्तियों को 112 वाहन के माध्यम से प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी रामनगर में भर्ती करवाया गया है। रेस्क्यू करने वाली पुलिस टीम में
एसआई मनोज सिंह अधिकारी,
ए.एस.आई मोहन चंद्र,
हेड कांस्टेबल बलवीर,
कांस्टेबल संजय सिंह एवम फायर यूनिट रामनगर के जवान शामिल रहे।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। यात्रियों से भरी टाटा सुमो रामनगर ढिकुली के पास बरसाती नाला के तेज बहाव में बह गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई,जिसमें 8 लोग सवार थे । रामनगर पुलिस व फायर यूनिट रामनगर द्वारा…