मुरादाबाद की महिला पर्यटक का संदिग्ध परिस्थिति में  नैनीताल के होटल के कमरे से बरामद हुआ शव
मृतक महिला का पति घटनास्थल से फरार
फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया

शेयर करें -

नैनीताल ।    तल्लीताल क्षेत्र के एक
होटल में मुरादाबाद की महिला पर्यटक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद होने पर क्षेत्र में
सनसनी फैल गई। होटल कर्मियों ने इसकी सूचना तत्काल 112 के माध्यम से
पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर
सुरक्षित रख दिया है। घटनास्थल पर  फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए मौके पर बुलाया
गया है।
घटना की जानकारी देते हुए सीओ विभा
दीक्षित ने बताया महिला के शव की पहचान मुरादाबाद निवासी इरम खान (32) के रूप
में हुई है जो बीते सोमवार को अपने पति के साथ नैनीताल घूमने आयी हुई थी
जिसका शव मंगलवार को नैनीताल के तल्लीताल स्थित एक होटल से बरामद किया
गया है। महिला का पति मौके से फरार है।
उन्होंने बताया मृतक और उसका पति पूर्व में भी कई बार नैनीताल घूमने आए हैं और  इसी
होटल में ठहरते हैं। दोनों सोमवार देर शाम नैनीताल पहुंचे
और नैनीताल के तल्लीताल स्थित होटल में कमरा लिया था।
मंगलवार अपराह्न एक बजे के बाद महिला का पति अपनी मोटर साईकिल से बाजार
की तरफ  चला गया जिसके बाद से वह वापस होटल नहीं लौटा। काफी देर तक जब
होटल का कमरा नहीं खुला तो शक होने पर होटल कर्मचारियों ने इसकी जानकारी
पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने खिडक़ी के रास्ते कमरे में घुसकर दरवाजा खोला तो
अंदर बैड में महिला मृत अवस्था में पड़ी थी। वहीं पुलिस ने महिला के
शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है । मौके पर सीओ विभा दीक्षित समेत एसओ रोहिताश सिंह सागर व एसआई दीपक
बिष्ट तथा संदीप नेगी व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Image is not loaded

शेयर करें -

शेयर करें – नैनीताल ।    तल्लीताल क्षेत्र के एकहोटल में मुरादाबाद की महिला पर्यटक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद होने पर क्षेत्र मेंसनसनी फैल गई। होटल कर्मियों ने इसकी सूचना तत्काल 112 के माध्यम सेपुलिस को…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page