

75 वें एच एन पांडेय मेमोरियल इंडिपेंडेंस डे फुटबॉल प्रतियोगिता हुई शुरू
प्रतियोगिता में पहले दिन तीन मैच खेले गए
16 विद्यालयों की टीमें कर रही है प्रतियोगिता में प्रतिभाग

नैनीताल। 75 वें एच एन पांडेय मेमोरियल इंडिपेंडेंस डे फुटबॉल प्रतियोगिता का मंगलवार को डी. एस. ए. मैदान में सी आर एस टी. ओल्ड बॉयस् एसोसिएशन के तत्वावधान में नैनीताल बैंक के सहयाेग से प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ ।
प्रतियोगिता में 16 विद्यालयों की टीमें प्रतिभाग कर रही है , प्रतियोगीता लीग कम नॉक आउट आधार पर खेली जायेगी!
आज तीन मैच खेले गये पहले मैच में पार्वती प्रेमा जगाती दुर्गापुर और सेंट एंड्रयू स्कूल भवाली के मध्य एक एक गोल की बराबरी पर छूटा, दूसरे मैच में बी एस एस वी ने सेंट स्टीफन स्कूल को 12 गोल से पराजित किया, अंतिम मैच में बिड़ला विद्या मन्दिर ने सरस्वती विद्या मन्दिर को 2 गोल से पराजित किया
सी आर एस टी ओल्ड बॉयज़ के समस्त सदस्य प्रतियोगिता को सफल बनाने में जुटे हैं।
आज के मैचों के रेफरी प्रेम बिष्ट, अमित कुमार, अर्जुन और अनिल रहे।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। 75 वें एच एन पांडेय मेमोरियल इंडिपेंडेंस डे फुटबॉल प्रतियोगिता का मंगलवार को डी. एस. ए. मैदान में सी आर एस टी. ओल्ड बॉयस् एसोसिएशन के तत्वावधान में नैनीताल बैंक के सहयाेग से…