

बालक व बालिकाओं की हुई प्रतियोगिताएं,
प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय खिलाड़ियों को ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए किया गया चयन

नैनीताल। राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मटियाल गांव में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना के अंतर्गत सरना न्याय पंचायत में बालक एवं बालिकाओं की क्रीडा प्रतियोगिता नोडल अधिकारी एनएस मेहरा के दिशा निर्देशन में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य निर्णायक के रूप में नीमा साह, हरिश्चंद्र बागोरिया, विमल कुमार, मनोज कुमार भंडारी, इंदर सिंह नयाल, राम अवतार गुप्ता, चमन कुमार आदि रहे तथा लेखा के कार्य को संपादित करने वाले शिक्षक वंदना सैनी, आनंद बल्लभ शर्मा, रमा पाठक उक्त विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एवं गोपाल सिंह आदि शिक्षकों ने सफलतापूर्वक इस प्रतियोगिता को. संपन्न कराया। यह प्रतियोगिता 6 आयु वर्ग में संपन्न हुई तथा 6 प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई। सभी वर्ग के प्रथम तथा द्वितीय खिलाड़ियों को ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन किया गया । अंत में नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य एमएस मेहरा के द्वारा बच्चों को शुभकामनाएं दी गई और क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गई।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मटियाल गांव में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना के अंतर्गत सरना न्याय पंचायत में बालक एवं बालिकाओं की क्रीडा प्रतियोगिता नोडल अधिकारी एनएस मेहरा के दिशा निर्देशन में संपन्न…