

नासा और व्यापारियों ने टूटा पहाड़ क्षेत्र में लगाए पौधे, लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

नैनीताल। रविवार को नासा की ओर से व्यापारियों और क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक लोगों ने भवाली मार्ग में लगभग 120 पौधे रोपे गए।
नासा की ओर से पर्यावरणविद् यशपाल रावत और योगेश साह के नेतृत्व में रविवार को भवाली मार्ग स्थित टूटा पहाड़ के समीप एवं पाईंस क्षेत्र के पास लगभग 120 विभिन्न प्रजातियां के पौधे रोपे गए।












व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने पौध रोपण के दौरान पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था गंगा स्टोर के स्वामी कान्हा साह के सहयोग से की गई थी। इस मौके पर व्यापार मंडल के महासचिव अमनदीप सनी, उपाध्यक्ष नासिर, उपसचिव शैलेंद्र “शैलू” उप्रेती, कान्हा साह, एडवोकेट अतुल साह, एडवोकेट दयाकिशन पोखरिया, अरविंद पडियार, फैज, संतोष कुमार, भइयू सती आदि मौजूद थे।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। रविवार को नासा की ओर से व्यापारियों और क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक लोगों ने भवाली मार्ग में लगभग 120 पौधे रोपे गए।नासा की ओर से पर्यावरणविद् यशपाल रावत और योगेश साह…