

सेनेटोरियम क्षेत्र में खष्टी बिष्ट के नेतृत्व में क्लब के सदस्यों ने लगाएं पौधे , देखभाल का लिया जिम्मा

भवाली। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर लेक सिटी वेलफेयर क्लब ने रविवार को भवाली सेनेटोरियम में कार्यक्रम संयोजक खष्टी बिष्ट के नेतृत्व में विभिन्न प्रजातियों के सैकड़ों पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक खष्टी बिष्ट ने कहा पौधे लगाने से ज्यादा उनका संरक्षण जरूरी है।





उन्होंने कहा साल भर पौधे की देखभाल जरूरी है क्योंकि यह हमें ऑक्सीजन ही नहीं देता बल्कि हरियाली देता है जिससे हम प्रकृति का आनंद उठाते हैं। इस दौरान क्लब के सभी सदस्यों ने पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया और शपथ ली कि हम वर्षभर इन पौधों की देखभाल करेंगे । क्लब द्वारा इन पौधों की बचाओ सुरक्षा के लिए टी गार्ड भी लगाए गए कार्यक्रम सह संयोजक. प्रगति जैन ने कहा की उत्तराखंड का 60 प्रतिशत क्षेत्र वन आच्छादित क्षेत्र है और वन होने से उत्तराखंड की खूबसूरती अलग ही नजर आती है इसलिए यहां वर्षभर पौधरोपण होना चाहिए और इसके लिए हमें बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए। पौधरोपण कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी, सचिव रमा भट्ट ,रानी साह, हेमा भट्ट ,गीता साह, दीपा पांडे, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, सोनू साह, ज्योति ढौंडियाल, टुषि साह, कविता त्रिपाठी, रामा तिवारी, लीला राज, गंगा, दया , रेखा जोशी उपस्थित थे
Related Posts


शेयर करें – भवाली। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर लेक सिटी वेलफेयर क्लब ने रविवार को भवाली सेनेटोरियम में कार्यक्रम संयोजक खष्टी बिष्ट के नेतृत्व में विभिन्न प्रजातियों के सैकड़ों पौधों का रोपण किया गया।…