

नैनीताल की बेटी दिवा साह की बनाई फिल्म ” बहादुर दा ब्रेव” का स्पेन के लिए हुआ चयन,
सैन सेबेस्टियन फिल्म फेस्टिवल में प्रतिभाग करेगी दिवा

नैनीताल। नैनीताल की दिवा साह की बनाई फीचर फिल्म “बहादुर द ब्रेव” का वर्ल्ड प्रीमियर सैन सेबेस्टियन फिल्म फेस्टिवल के लिए चयन हुआ है। दिवा साह निर्देशक (न्यू डायरेक्टर) की श्रेणी में कुटजाबैंक अवार्ड में सेलेक्शन हुआ है।






दिवा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म की स्पेन में होने वाली प्रीमीयर की तैयारी में जुटी है। दिवा ने बताया कि नेपाली, कुमाऊनी व हिंदी भाषाओं मैं बनी हुई है। दिवा की मां शालिनी साह और पिता राजेश साह उर्फ काकू ने बताया कि उन्हें गर्व है कि बेटी की बनाई फिल्म को भारत की ओर से प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने का मौका मिला है। इस फेस्टिवल में मीरा नायर की सलाम बॉम्बे, सत्यजीत रे की चारुलता, मृणाल सेन की अंतरीम और रीमा दास की विलेज रॉकस्टार का नाम प्रमुखता से शामिल है।
वर्ष 1953 में सेंसर स्टैंड फिल्म फेस्टिवल की स्थापना के बाद से सिनेमा जगत के कई बड़े अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों का आयोजन हो चुका है। आज घोषित हुए फेस्टिवल में दिवा आगामी 22 अगस्त से 30 अगस्त तक स्पेन में होने वाली सैन सेबेस्टियन फिल्म फेस्टिवल में जाएगी। दिवा साह ने हाई स्कूल तक की पढ़ाई नैनीताल के ऑल सेंट्स कॉलेज से, इंटर की पढ़ाई देहरादून की समर वैली स्कूल से की है। इसके अलावा इंग्लिश ऑनर्स दिल्ली के गार्गी कॉलेज और
डरहम विश्वविद्यालय, यूनाइटेड किंगडम से रचनात्मक लेखन में स्नातकोत्तर किया है।
दिवा की इस उपलब्धि पर लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। नैनीताल की दिवा साह की बनाई फीचर फिल्म “बहादुर द ब्रेव” का वर्ल्ड प्रीमियर सैन सेबेस्टियन फिल्म फेस्टिवल के लिए चयन हुआ है। दिवा साह निर्देशक (न्यू डायरेक्टर) की श्रेणी में कुटजाबैंक अवार्ड…