डीएसबी परिसर में कुलपति ने लगाया तिमूर का पौधा

नैनीताल। कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रो दीवान सिंह रावत डीएसबी में बृहस्पतिवार वनस्पति विज्ञान विभाग ,बन एवम पर्यावरण विभाग ,भौतिकी विभाग का दौरा किया । इस दौरान उन्होंने विभाग के शोध परियोजनाएं की जानकारी ली तथा क्लास रूम एवम लैब देखे ।प्रो रावत ने वनस्पति विज्ञान विभाग में तिमूर का पौधरोपण किया। प्री रावत ने कहा की तिमूर की उपयोगिता बहुत अधिक है तथा इन्हें लगाना संरक्षण की तरफ हमारी भूमिका है । कुलपति प्रो रावत ने हर्बेरियम ,बॉटेनिकल गार्डन भी देखा ।
इस अवसर पर प्रो एस एस बरगली , प्रो ललित तिवारी, प्री सुषमा टम्टा , प्रो किरण बरगली , डॉक्टर नवीन पांडे , डी एस डबलू प्रो एल एस लोधियाल, प्रो संजय पंत , कुलसचिव दिनेश चंद्रा, उपकुलसचिव ,दुर्गेश डिमरी , एल डी उपाध्याय , लीला , शामिल रहे ।
Related

नैनीताल। कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रो दीवान सिंह रावत डीएसबी में बृहस्पतिवार वनस्पति विज्ञान विभाग ,बन एवम पर्यावरण विभाग ,भौतिकी विभाग का दौरा किया । इस दौरान उन्होंने विभाग के शोध परियोजनाएं की जानकारी ली तथा क्लास रूम…