
समीची व मेघा ने की यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण



नैनीताल। डीएसबी परिसर के डा राजेंद्र प्रसाद विधि संस्थान की एल एल एम तृतीय सेमेस्टर की दो छात्राओं समीची कांडपाल व मेघा कन्याल ने यू जी सी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है । दोनो ही विद्यार्थी मेधावी है ।




उनकी सफलता पर विभागाध्यक्ष डॉ दीपाक्षी जोशी , डॉ सुरेश चंद्र पांडे, डॉ विमलेदु रंजन, डॉ कविता, डॉ शशि प्रभा, डॉ मानवेंद्र गोसाई, सागर पाटनी, सहित सभी प्राध्यापको ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है । विद्यार्थियों की इस सफलता पर शोध निदेशक प्रो ललित तिवारी ,प्रो आशीष तिवारी ,डॉक्टर महेश आर्य ने भी छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है ।
Related Posts



शेयर करें – नैनीताल। डीएसबी परिसर के डा राजेंद्र प्रसाद विधि संस्थान की एल एल एम तृतीय सेमेस्टर की दो छात्राओं समीची कांडपाल व मेघा कन्याल ने यू जी सी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है ।…
Recent Comments
No comments to show.